
हिजबुल्लाह के भीषण हमले से दहला इजरायल, हजारों घर तबाह, खौफ में जी रहे लोग
AajTak
मिडिल-ईस्ट में तनाव इस वक्त चरम पर है. अमेरिका द्वारा सीजयफायर के तमाम कोशिशों के बीच इजरायल कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. एक तरफ गाजा में हमास, तो दूसरी तरफ लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ लगातार युद्ध चल रहा है. ताजा घटनाक्रम में हिजबुल्लाह ने बुधवार को इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं.
मिडिल-ईस्ट में तनाव इस वक्त चरम पर है. अमेरिका द्वारा सीजयफायर के तमाम कोशिशों के बीच इजरायल कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. एक तरफ गाजा में हमास, तो दूसरी तरफ लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ लगातार युद्ध चल रहा है. ताजा घटनाक्रम में हिजबुल्लाह ने बुधवार को इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. करीब 50 से अधिक रॉकेट इजरायल की ओर दागे गए, जिसमें हजारों घर तबाह हो गए हैं. सायरन की आवाजों के बीच लोग डरे और सहमे हैं.
हिजबुल्लाह ने इजरायल के दो प्रमुख शहरों काट्ज़्रिन और गोलान हाइट्स में नागरिक आबादी के पास रॉकेट से हमला किया है. आईडीएफ का कहना है कि इस हमले में हजारों परिवारों और नागरिकों को निशाना बनाया गया है. इन शहरों में लोग गर्मियों की छुट्टी मनाने आए हुए हैं, जिन्हें निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है. इससे पहले इजरायल ने मंगवार को दक्षिणी लेबनान के बंदरगाह शहर सिडोन में जबरदस्त हमला किया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.
इसके अलावा लेबनान की बेका घाटी में हिजबुल्लाह हथियार भंडारण सुविधाओं पर रात भर बमबारी की थी. इज़राइल ने नियमित रूप से दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों और रॉकेट प्रक्षेपण स्थलों पर बमबारी की है. पिछले अक्टूबर में संघर्ष शुरू होने के बाद से लेबनान में 600 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें 400 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाके और 132 नागरिक शामिल हैं. गाजा में हमास के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह भी हमले कर रहा है.
हमास का कहना है कि अमेरिका इजरायल के दबाव में काम कर रहा है. इजरायल ने प्रस्ताव में नई शर्तें जोड़ी हैं, जो हमें मंज़ूर नहीं है. दरअसल हमास मई में राष्ट्रपति बाइडेन के पेश किए गए प्रस्ताव पर बात करना चाहता है. हमास के एक अधिकारी ओसामा हमदान ने कहा, ''इसमें कोई संदेह नहीं है कि आशावाद का बीजारोपण करने का प्रयास किया जा रहा है, जैसा कि दोहा में बैठक के बाद दिखा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है, बल्कि इसके ठीक विपरीत है.''
दूसरी तरफ गाजा में चल रहे युद्ध विराम को लेकर दोहा में बैठक बेनतीजा रहने के बाद एक बार फिर से कोशिशें तेज हो गई हैं. इसको लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने हमास से प्रस्ताव को मानने का आग्रह किया है. पिछले हफ्ते कतर में हमास वार्ता में शामिल नहीं हुआ था. इसलिए बिना किसी नतीजे के वार्ता रुक गई थी. इस बार भी हमास पर असर नहीं है. हमास ने एक बार फिर से अमेरिकी प्रस्ताव को निंदा की है.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंनजामिन नतनेयाहू से तीन घंटे मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि ये बंधकों की रिहाई का आखिरी मौका है. वहीं नेत्याहू ने भी ब्लिंकन के साथ हुई वार्ता को काफी सकारात्मक बताया है. सीजफायर डील के दूसरे चरण की बातचीत इस हफ्ते मिस्र के काहिरा में होनी है. इसके लिए इजराइली प्रतिनिधिमंडल मिस्र के लिए रवाना हो गया है. सीजफायर की कोशिशों के बीच जंग अभी भी जारी है.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.

कोलंबिया और वेनेज़ुएला की सीमा के पास एक जेट विमान अचानक लापता हो गया. यह विमान फ्लाइट नंबर NSE 8849 थी जो कुकुटा से ओकाना की ओर जा रही थी. इस विमान ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. राडार से इस विमान का अचानक गायब होना चिंता का विषय है.

वेनेजुएला में मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब डॉनल्ड ट्रंप का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। कूटनीति के गलियारों में चर्चा है कि ट्रंप के मुंह 'खून लग गया है' और अब उनकी नज़रें क्यूबा और ईरान पर टिक गई हैं... और अब वो कह रहे हैं- ये दिल मांगे मोर...। ट्रंप की रणनीति अब सिर्फ दबाव तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सीधे सत्ता परिवर्तन के खेल में उतर चुके हैं। क्या क्यूबा और ईरान ट्रंप की इस 'मोमेंटम' वाली कूटनीति का मुकाबला कर पाएंगे?








