
'हार का कोई ऑप्शन नहीं...', वरुण चक्रवर्ती ने बताया कोच गंभीर ने कैसे बदला टीम का माइंडसेट
AajTak
वरुण चक्रवर्ती ने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय टीम में “स्पार्टन मेंटेलिटी” लाई है, जहां हार का कोई विकल्प नहीं. गंभीर और सूर्यकुमार यादव के सहयोग से वरुण ने शानदार वापसी की है. एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने उन्हें भारत की टी20 गेंदबाजी का अहम स्तंभ बना दिया है.
टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने क्रिकेट टीम में “स्पार्टन मेंटेलिटी” (Spartan mentality) लाने के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि गंभीर ने टीम में ऐसा जज़्बा भरा है जिसमें हार का कोई विकल्प नहीं है और हर खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है. एशिया कप की सफलता के बाद वरुण का मानना है कि इस सोच ने टीम को मैदान पर ऊंचे मानकों पर बनाए रखा है और आत्मसंतुष्टि से दूर रखा है.
3 साल बाद वरुण की हुई वापसी
तीन साल तक फॉर्म में गिरावट के कारण टीम से बाहर रहने के बाद वरुण ने दोबारा भारत की टी20 टीम में अपनी जगह बनाई. गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में ही वरुण ने अपने करियर को नई दिशा दी और खुद को भारत के सबसे भरोसेमंद टी20 गेंदबाजों में स्थापित किया.
एशिया कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने टीम में उनकी जगह मजबूत की. चैंपियंस ट्रॉफी (फरवरी-मार्च) में उन्होंने तीन मैचों में 15.11 की औसत से 9 विकेट लिए, जबकि एशिया कप में उन्होंने छह मैचों में 20.42 की औसत से 7 विकेट हासिल किए. दोनों टूर्नामेंट यूएई में खेले गए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट से पहले टीम इंडिया का कोच गंभीर के घर होगा 'डिनर सेशन', वेस्टइंडीज के खिलाफ बनेगी स्ट्रेटजी!
गंभीर को जमकर सराहा













