
हाथ में हथकड़ी, पुलिस का घेरा... थाईलैंड में पकड़े गए लूथरा ब्रदर्स की सामने आई पहली तस्वीर
AajTak
भारत के अनुरोध पर थाईलैंड पुलिस ने फुकेट में गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपियों लूथरा भाइयों को हिरासत में लिया है. ये दोनों आरोपी घटनास्थल के नाइटक्लब के फाउंडर थे और हादसे के बाद फरार हो गए थे. उनके पासपोर्ट सस्पेंड कर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया आसान बनायी जा रही है.
6 दिसंबर को गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित बिर्च बाय रोमियो नाइटक्लब में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था. इस घटना में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे. हादसे के बाद क्लब के मालिकों लूथरा ब्रदर्स- सौरभ और गौरव लूथरा मुख्य आरोपी बनाया गया है. अब दोनों थाईलैंड के मशहूर शहर फुकेट में हिरासत में लिए गए हैं. गोवा पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने जाएगी.
आग लगने के ठीक पांच घंटे बाद लूथरा ब्रदर्स इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से थाईलैंड भाग गए थे. बाद में उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर और इंटरपोल ब्लू नोटिस जारी किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, गोवा पुलिस की एक टीम भाइयों को हिरासत में लेने और उन्हें ट्रायल के लिए भारत वापस लाने के लिए थाईलैंड जाएगी.
लूथरा ब्रदर्स को हिरासत में लिए जाने के बाद के एक्सक्लूसिव विजुअल्स, जो इंडिया टुडे को मिले हैं, उनमें फुकेट का वह सेंटर दिखाया गया है, जहां उन्हें भारत डिपोर्ट किए जाने तक रखा गया है.
एक तस्वीर में एक भाई हथकड़ी पहने थाईलैंड पुलिस के सामने खड़ा दिख रहा था.

गोवा फायर केस के आरोपी लूथरा ब्रदर्स अब एक बड़े कॉर्पोरेट घोटाले के शक के घेरे में हैं. दस्तावेजों की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि दोनों भाई कुल 42 कंपनियों और LLPs से जुड़े हुए हैं. इनमें से अधिकतर कंपनियां एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं. ये पैटर्न शेल कंपनियों और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की संभावनाओं की ओर इशारा करता है.

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मामूली विवाद के बाद एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने 6 दिसंबर की रात विकास मावी की हत्या कर उसके शव को कार में लेकर घूमते रहे और बाद में फरीदाबाद के जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने विशाल राय, प्रवीण और केशव बिधूड़ी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.











