
हर की पैड़ी पर रील बनाने के लिए एक दूसरे को लगाया गले, गंगा सभा ने जताई नाराजगी
AajTak
Reel बनाने के चक्कर में हर की पैड़ी पर एक कपल अश्लीलता पर उतर आया. युवक और युवती सबके सामने एक दूसरे को गले लगाते दिखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हरक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो धार्मिक स्थलों पर ऐसी हरकत करते हैं.
रील बनाने का शौक रियल लाइफ पर भारी पड़ रहा है. लाइक्स और कमेंट्स के लिए युवा किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. एक ऐसा ही मामला हरिद्वार से आया है, जहां हर की पैड़ी पर रील बनाने के लिए एक कपल अश्लीलता पर उतर आया. युवक और युवती भगवा वस्त्र पहनकर अश्लील हरकतें करते नजर आए. इन्हें देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई. तीर्थ पुरोहितों को जैसे ही इसकी खबर मिली तो वो मौके पर पहुंचे और कपल को वहां से भगाया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हरक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो धार्मिक स्थलों पर ऐसी हरकत करते हैं. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रील बनाने के चक्कर में युवा सबके सामने एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. यह रील मालवीय दीप पर बनाई गई, गंगा सभा ने इसे अशोभनीय और निंदनीय बताया.
गंगा घाट पर Reel बनाता दिखा कपल
इस घटना के बाद गंगा के सभी घाटों पर बोर्ड लगाए जाएंगे. जिसमें लिखा होगा कि गंगा घाट पर फोटोग्राफी, रील बनाना प्रतिबंधित है. बावजूद इसके कोई ऐसा करता दिखा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
वॉलिंटियर्स ने मौके पर पहुंचकर कपल को भगाया
इस मामले पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम का कहना है कि उनके भी संज्ञान में यह घटना आई है. यह घंटाघर मालवीय दीप का मामला है, हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड के इस क्षेत्र पर गंगा आरती होती है. यह इलाका गंगा सभा के क्षेत्राधिकार में आता है और निश्चित रूप से वहां पर हमारे वॉलिंटियर्स सक्रिय रहते है. सूचना मिलते ही वॉलिंटियर्स वहां गए थे. यह एक अशोभनीय और निंदनीय है, क्योंकि भगवा धारण कर सनातन का भी मजाक उड़ाया गया. हिंदू समाज की धार्मिक भावना से इससे आहत होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.









