
हरियाणा में सरकारी कर्मचारी बनेंगे स्मार्ट, सीएम खट्टर ने किया ये ऐलान
Zee News
Haryana: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही सरकार स्मार्टवॉच देगी. इससे कर्मचारियों की अटेंडेंस लगाई जाएगी. इसके अलावा उनकी लोकेशन भी ट्रैक की जा सकेगी. इस बात का ऐलान खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया है.
नई दिल्ली. बहुत जल्द हरियाणा सरकार (Haryana Government) अपने कर्मचारियों को स्मार्ट बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने इस बात की खुद घोषणा की है. खट्टर ने बीते शनिवार को सोहना के सरमथला गांव में विकास रैली के दौरान कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारी स्मार्टवॉच पहनेंगे. जो ऑफिस समय के दौरान उनके काम को ट्रैक करेगी और साथ ही अटेंडेंट लगाने का भी काम करेगी. "All government officials in the state will wear smartwatches that will track their movement during office hours as well as serve as a tool to mark attendance," said Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar said during the 'Vikas' rally at Sarmathla village of Sohna on Saturday
उहोंने कहा कि पहले प्रदेश के कई सरकारी कार्यालयों बायोमेट्रिक अटेंडेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता था. जिसको कोरोनावायरस महामारी के कारण बंद कर दिया गया. अब सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के लिए GPS- स्मार्टवॉच मुहैया कराएगी. इस स्मार्टवॉच के इस्तेमाल से न सिर्फ कर्मचारियों के अटेंडेंस लगेगी बल्कि उनकी लोकेशन भी ट्रैक की जा सकेगी.

India Develops Ring Laser Gyroscope: सबमरीन कार्यक्रमों के लिए नेविगेशन टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण छलांग मानी जा रही है. अब तक यह क्षेत्र उन्नत विदेशी सप्लायर्स के हाथों में रहा है. RLG आधारित इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम विकसित करने के बाद भारत अत्यधिक सटीक पानी के नीचे नेविगेशन में स्वदेशी समाधान पर निर्भर हो सकेगा.

90 Rafale F4 Fighters: इसके साथ ही 24 उन्नत Rafale F5 विमानों को ऑप्शन के तौर पर शामिल किया गया है. फ्रांस ने इसे दोनों देशों के बीच लंबी और मजबूत साझेदारी का प्रतीक बताया है. IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक एक आधिकारिक बयान में फ्रांस ने कहा कि फ्रांस और भारत के बीच एक मजबूत साझेदारी बनी है. भारत का 90 Rafale F4 और 24 Rafale F5 का ऑप्शन लेना इस भरोसे का उदाहरण है.

Indian Navy Women Officers: भारतीय नौसेना आज के समय दुनिया में सबसे ताकतवर और खतरनाक सेनाओं में अपना नाम बनाए हुए है. नौसेना ने कई बार देश की सुरक्षा और मिशनों में बड़ी भूमिका निभाई है. दुश्मनों को जवाब देने के लिए नौसेना हमेशा तैयार रहती है. नौसेना में कई ऐसी महिलाएं भी हैं जिन्होंने अपने दम पर इतिहास में नाम दर्ज कराया है.

INS Aridaman: भारतीय नौसेना जल्द ही अपनी सबसे एडवांस्ड न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन INS अरिदमन को फ्लीट में शामिल करने वाली है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि यह पनडुब्बी अब अंतिम ट्रायल्स में है. जल्दी ही ऑपरेशनल हो जाएगी. अरिहंत-क्लास की यह तीसरी SSBN सबमरीन अब तक की सबसे शक्तिशाली मानी जा रही है. जो भारत की परमाणु क्षमता को एक नए स्तर पर पहुंचाने वाली है.









