
हमास की अब खैर नहीं! ISIS की कमर तोड़ने वाले मरीन कमांडर को अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए भेजा
AajTak
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने थ्री-स्टार मरीन कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेम्स ग्लिन को इजरायल भेजा है. जेम्स ग्लिन इराक में ISIS के खिलाफ जंग में स्पेशल ऑपरेशन्स फोर्स का नेतृत्व कर चुके हैं. ग्लिन अभी मरीन कॉर्प्स (मैन पावर और रिजर्व अफेयर) के डिप्टी कमांडेंट के रूप में तैनात हैं.
हमास और इजरायल की जंग का आज 18वां दिन है. इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रही है. इन हमलों में अब तक 5000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. हमास के खात्मे की कसम खा चुकी इजरायली सेना गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेरकर ग्राउंड अटैक के लिए ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार कर रही है. इन सबके बीच अमेरिका ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन में इजरायली सेना की मदद के लिए मरीन कमांडर समेत अन्य अफसरों को इजरायल भेजा है. ये मरीन कमांडर इराक में ISIS से जंग में अहम भूमिका निभा चुका है.
न्यूयॉर्क टाइम्स और वाल्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, थ्री-स्टार मरीन कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेम्स ग्लिन को इजरायल भेजा गया है. जेम्स ग्लिन इराक में ISIS के खिलाफ जंग में स्पेशल ऑपरेशन्स फोर्स का नेतृत्व कर चुके हैं. ग्लिन अभी मरीन कॉर्प्स (मैन पावर और रिजर्व अफेयर) के डिप्टी कमांडेंट के रूप में तैनात हैं. रिपोर्ट्स में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये अफसर इजरायल को ये निर्देश नहीं देंगे कि जमीनी हमला कैसे करें, बल्कि हमास के खिलाफ जंग में सैन्य सलाह देंगे. बाइडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि इजरायली सेना अभी तक जमीनी आक्रमण शुरू करने के लिए तैयार नहीं है. इसे लेकर अमेरिका चिंतित है कि इजरायल के पास गाजा में हमास को खत्म करने के लिए एक स्पष्ट सैन्य योजना की कमी है. और उसके पास कार्रवाई करने योग्य योजना नहीं है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, ग्लिन इजरायल को युद्ध में नागरिक हताहतों की संख्या को कम करने के बारे में भी सलाह देंगे.
इजरायल ने की भीषण बमबारी
इजरायल ने सोमवार रात को गाजा पट्टी में भीषण बमबारी की. इजरायली सेना के मुताबिक, एयरफोर्स ने गाजा पट्टी में हमास के 400 ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में कई हमास कमांडर भी मारे गए हैं. इजरायल के मुताबिक, हमले में हमास के नुसीरत, शाती और अलफुरकन बटालियन के डिप्टी कमांडर मारे गए हैं.
इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने साफ कर दिया कि गाजा पट्टी में उनके हवाई हमले नहीं रुकेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने यहा भी कहा कि इजरायली सेना जमीनी हमले के लिए भी अच्छी तरह से तैयार है. इजरायली सेना गाजा पट्टी के चारों तरफ डेरा डाले हुए है.
फ्रांस के राष्ट्रपति पहुंचे इजरायल

क्या गाजा पट्टी की आड़ में UN को किनारे करने की तैयारी में हैं Trump, क्यों 'पीस बोर्ड' पर मचा बवाल?
पिछले साल के आखिरी महीनों में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रही हमास और इजरायल की जंग को खत्म करने के लिए प्लान दिया. बीस-सूत्रीय योजना में बोर्ड ऑफ पीस बनाने का भी प्रस्ताव था. ये बोर्ड गाजा पट्टी को दोबारा बसाने और वहां सरकार बनाने पर काम करेगा. इसकी स्थायी सदस्यता के लिए मोटी रकम चुकानी होगी, वो भी नकद में.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.











