
'हमारे यहां ऐसा हो तो बाराती पिट जाते...', दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे की हरकत वायरल
AajTak
शादी का दिन, जो हर जोड़े के लिए खास होता है, कभी-कभी कुछ अजीब लम्हों का गवाह भी बन जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपने उत्साह में इतना खो गया कि उसने दुल्हन को शर्मिंदा कर दिया! सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है.
शादी का दिन, जो हर जोड़े के लिए खास होता है, कभी-कभी कुछ अजीब लम्हों का गवाह भी बन जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपने उत्साह में इतना खो गया कि उसने दुल्हन को शर्मिंदा कर दिया! सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है.
इंस्टाग्राम पर @not_a_creative_mind नाम के अकाउंट पर पोस्ट किए गए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा सीढ़ियों पर भांगड़ा करते हुए 'सपने में मिलती है' गाने पर झूम रहा है. दुल्हन, जो अपनी खूबसूरत साड़ी में सजी-धजी खड़ी है, अपने जयमाला के लिए तैयार है, लेकिन दूल्हा अपनी खुशी में इतना डूबा हुआ है कि उसने दुल्हन को रास्ते में रोक दिया!
देखें वीडियो...
वायरल वीडियो में दूल्हा अपने साफ़े को उठाकर न केवल अपनी बल्कि दुल्हन की भी सिर पर ढकता है, और उसी दौरान अपने डांस को जारी रखता है. दूल्हा बार-बार अपनी दुल्हन की ओर देखता है, जिससे लगता है जैसे वो कुछ खास करने वाले हैं.दूल्हे की हरकत इस कदर बढ़ जाती है कि दुल्हन भी असहज नजर आने लगती है. आसपास मौजूद मेहमान भी इस दूल्हे की मस्ती को देखते रहते हैं. हालांकि ये वीडियो कब का है, कहां का है, ये पता नहीं चल रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है.
कमेंट पर लोगों ने जताई नाराजगी!
यह मजेदार और थोड़ी अजीब घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है. लोग इस वीडियो पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं और कुछ लोग दूल्हे की हरकत पर भी सवाल उठा रहे हैं. किसी ने कमेंट करते हुए लिखा - हमारे यहां ऐसा हो तो बाराती पिट जाते. वहीं किसी ने लिखा-भगवान दुल्हन को इस आदमी को जिंदगी भर सहने की ताकत दे. किसी ने कहा दूल्हे का खुशी का इजहार था, या यह दुल्हन के लिए एक शर्मनाक पल? इस सवाल का जवाब हर कोई ढूंढ रहा है!

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












