
हमले के बाद इजरायल-ईरान में बयानबाजी तेज, जानें- एयरस्ट्राइक पर अमेरिका समेत दूसरे देशों का क्या रुख
AajTak
करीब 26 दिनों से जो आशंका बनी हुई थी वो आखिर सच हुई. इस बार इजरायल ने सिर्फ ईरान को निशाना बनाने की जगह ईराक और सीरिया पर भी बम बरसाए हैं. ईराक और ईरान के साथ-साथ इजरायल ने भी फिलहाल अपना एयर स्पेस यात्री फ्लाइट्स के लिए बंद कर कर दिया है. इजरायल के हमले को लेकर ईरान की ओर से पहला आधिकारिक बयान आया है.
इजरायल ने ईरान के 1 अक्टूबर के हमले के बाद इसका जवाब दिया है. करीब 26 दिनों से जो आशंका बनी हुई थी वो आखिर सच हुई. इस बार इजरायल ने सिर्फ ईरान को निशाना बनाने की जगह ईराक और सीरिया पर भी बम बरसाए हैं. ईराक और ईरान के साथ-साथ इजरायल ने भी फिलहाल अपना एयर स्पेस यात्री फ्लाइट्स के लिए बंद कर कर दिया है. इजरायल के हमले को लेकर ईरान की ओर से पहला आधिकारिक बयान आया है. ईरान एयर डिफेंस ने माना है कि इजरायल ने तेहरान, कुजेस्तान और इलम प्रांत में कुछ मिलिट्री ठिकानों के हिस्से को टारगेट किया है.
जानकारी के मुताबिक इजरायल ने ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला बोला है. इजरायल का दूसरा और तीसरा टारगेट मिसाइल और ड्रोन के बेस के साथ साथ प्रोडक्शन साइट रहे. ईरान की प्रतिक्रिया उस हमले के जवाब में आई है जो इजरायल ने आधी रात को किया. इजरायल ने ईरान के कई शहरों में रॉकेट और बम बरसाए हैं. इजरायल के 100 जंगी जहाज ईरान के एयरस्पेस में घुस गए और बडा हमला किया. इजरायल की सेना ने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. ईरान के अलावा सीरिया और इराक को भी निशाना बनाया गया है.
इजरायल ने इस हमले का लिया बदला
ईरान ने इजरायल के शहरों पर 1 और 2 अक्टूबर की दरमियानी रात को एक के बाद एक कुल मिलाकर 180 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी थीं. इजरायल के आसमान पर इन मिसाइलों का हमला डरावना दिख रहा था. ये हमला बिना उकसावे के हुआ था. ईरान ने इजरायल पर इस साल दो बड़े हमले किए. पहला हमला अप्रैल में हुआ था जब 130 मिसाइलें दागी गई थीं. दूसरा हमला अक्टूबर में हुआ था जब 180 मिसाइलें दागी गईं. और यही दो हमले ईरान को अब भारी पड़ रहे हैं. दोनों देशों के बीच बयानबाजी भी तेज है.
हमले के बाद इजरायल-ईरान में बयानबाजी तेज है. इजरायली सेना ने ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर ईरान अब ईरान कोई प्रतिक्रिया देने की कोशिश करता है तो हम हर तरह से तैयार हैं. वहीं ईरान के सांसद अहमद अज्जाम ने कहा कि हमारे पास आत्मरक्षा के सारे अधिकार हैं. इस बीच एयरस्ट्राइक पर अमेरिका समेत दूसरे देशों के रुख पर भी सभी की नजरें टिकी हैं. इजरायली मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि अमेरिका ने भी ईरान को पलटवार न करने के लिए कहा है.
अमेरिका और ब्रिटेन की ईरान की सलाह

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.








