
स्मृति मंधाना ने शादी टलने की बाद डिलीट की फोटोज, पलक मुच्छल ने किया इमोशनल पोस्ट
AajTak
स्मृति मंधाना ने अपने पिता की तबीयत बिगड़ने और पलाश मुच्छल के स्वास्थ्य मुद्दे के बाद सभी वेडिंग पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दिए हैं. दोनों परिवारों ने शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है.
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी रविवार को तब अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई थी, जब क्रिकेटर के पिता को माइनर हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब इस कहानी में एक नया मोड़ आया है. क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से मेहंदी और हल्दी समेत शादी के सेलिब्रेशन की तमाम तस्वीरों को डिलीट कर दिया है.
बता दें कि मंधाना के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद स्थिति और तनावपूर्ण तब हो गई जब अगले ही दिन पलाश मुच्छल को भी सांगली के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. हालांकि शुरुआती रिपोर्टों ने चिंता बढ़ाई, लेकिन उनकी मां,अमीता मुच्छल ने बाद में पुष्टि की कि वह अब मुंबई लौट आए हैं और आराम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
मंधाना ने हटाई तस्वीरें
मंधाना, जो अपनी निजी जिंदगी को हमेशा सुर्खियों से दूर रखती हैं, बीते दिनों इंस्टाग्राम पर अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कर रही थीं. लेकिन अब उन्होंने उन सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जो यह साफ संकेत देता है कि इस समय उनके लिए परिवार और स्वास्थ्य प्राथमिकता है.
फैंस, जो शादी के अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, इस फैसले के बाद मंधाना और उनके परिवार के लिए समर्थन में संदेश भेजते नजर आए. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया सहानुभूति और हौसला बढ़ाने वाली रही.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












