
'सॉरी संजू, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी...', क्या है नोएडा में लगी होर्डिंग की सच्चाई?
AajTak
नोएडा में लगे इस बिलबोर्ड पर दो बच्चों की फोटो है. साथ में किसी 'सुश' ने 'संजू' से 'I Am Sorry' कहा है. 'सुश' का वादा है कि वह फिर कभी संजू को हर्ट नहीं करेंगी. कुछ यूजर्स को माफी मांगने का ये तरीका पसंद आया तो कई ने हैरानी जाहिर की.
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. अब इस 'आई एम सॉरी संजू' लिखे बिलबोर्ड को ही देख लीजिए. इसकी तस्वीरें ट्विटर पर जमकर शेयर की जा रही हैं. कुछ लोगों ने इसे बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के एंगल से प्रचारित किया. लेकिन सच्चाई क्या है? आइए जानते हैं...
हालांकि, नोएडा सेक्टर 125 में ओखला बर्ड सेंचुरी के पास लगे इस बिलबोर्ड को हटवा दिया गया है. लेकिन इसकी फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही है. इस पर दो बच्चों की फोटो के साथ एक मैसेज लिखा है- I am sorry Sanju. I Will never hurt you again. Your Sush.. इसके साथ ही एक दिल का इमोजी बना हुआ है.
इस मैसेज को लेकर तरह-तरह की कहानियां सोशल मीडिया पर गढ़ी जा रही हैं. कोई इसे दो लवर के लड़ाई के माफीनामा बता रहा है, तो कोई ब्रेकअप और तलाक के बाद का माफीनामा. लेकिन जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि मैसेज को एक परिवार ने अपने खोए हुए बच्चे के लिए लिखा है. हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने पोस्टर को हटवा दिया है.
this is why people think noida is a made up city (it says i am sorry sanju, your sush) pic.twitter.com/mJu2UZYpLs
Oh Gurl. It will be just a few months for you to realise you should have spent money on mutual funds rather than on this billboard for Sanju and his ego. #JustNoidaThings #noida pic.twitter.com/Jp8o186RXa
यूजर्स ने किया रिएक्ट

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












