
सूरत क्राइम ब्रांच ने सट्टे के बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़, तीन सटोरिए गिरफ्तार
AajTak
सूरत क्राइम ब्रांच की टीम में सट्टे के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पांच सटोरिये को फरार घोषित किया गया है. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है. सटोरिये इंटरनेशनल गेम में हार-जीत का दांव लगवाकर लोगों से सट्टा लगवाते थे. इसके लिए डमी मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था.
गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूरत क्राइम ब्रांच में विविध गेमों पर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच सटोरिये फरार घोषित किए गए हैं. पकड़े गए सटोरी ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए लोगों से रुपए लेकर सट्टा खिलवाते थे. क्राइम ब्रांच के इस खुलासे में सबसे अहम बात यह है कि सट्टा खेलने के लिए सटोरिया डमी मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे.
सूरत क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए तीन सटोरियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने सूरत शहर के वेसू वीआईपी रोड पर स्थित इब्रेजिया बिजनेस हब नाम की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के पास से गिरफ्तार किया है. सूरत क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए इन आरोपियों में गजानंद उर्फ गजू जसवंत भाई टेलर चिन्नासु उर्फ चिंटू भाई की गोठी और हिरल उर्फ जिग्नेश प्रफुल्ल भाई देसाई है.
यह भी पढ़ें- Surat: कातिलाना हमले, मोबाइल लूट की कहानी फर्जी… रेस्टोरेंट कर्मचारी ने खुद ही मारा था गले पर चाकू
सूरत क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर किरण मोदी ने बताया कि यह तीनों आरोपी अन्य लोगों के साथ मिलकर मोबाइल फोन में ऑनलाइन वेबसाइट के पर इंटरनेशनल गेम जैसे क्रिकेट, कसीनो, टेनिस, फुटबॉल, हॉकी और कबड्डी लाइव गेम पर सट्टा खिलाकर हार-जीत पर दांव लगाते थे.
देते थे अलग-अलग यूजर आईडी और पासवर्ड
क्राइम ब्रांच को उनके बारे में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर इनके ठिकाने पर छापा मारा गया था. उनके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें जांच करने पर पता चला वीएमजीएस 365.co को नाम की वेबसाइट के जरिए अलग-अलग लोगों को यूजर आईडी और पासवर्ड देकर विविध गेमों के ऊपर सट्टा खिलवाते थे.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.









