
सुबह बेटी का जन्म, शाम को बनी 80 लाख की मालकिन... ऐसे पलटी महिला की किस्मत
AajTak
महिला ने कहा कि जैसे 80 लाख मिलने की बात चली मैं खुशी से झूम उठी. मेरी आंखों में आंसू आ गए. सुबह बेटी का जन्म हुआ और शाम को लखपति बन गई. इस दोहरी खुशी ने मेरे पूरे परिवार को रोमांचित कर दिया.
एक महिला ने बताया कि कैसे बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी किस्मत चमक गई. वह अचानक से 80 लाख रुपये की मालकिन बन गई. उसने बच्ची को अपना लकी चार्म बताया है. महिला ने कहा कि मुझे लगता है कि बच्ची ने मेरी किस्मत बदल दी, मैं उसकी बहुत आभारी हूं.
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना की रहने वाली 28 साल की इस महिला का नाम ब्रेंडा है. उन्होंने 9 नवंबर की सुबह एक बच्ची को जन्म दिया था. उसी दिन शाम को उनकी लॉटरी लग गई. उन्हें इनाम के तौर पर 80,000 पाउंड (लगभग 80 लाख रुपये) मिले. टैक्स आदि काटने के बाद ब्रेंडा के हाथ करीब 53 लाख रुपये आए.
30 नवंबर को ये रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई. अब उनकी ये कहानी सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोर रही है. द मिरर के मुताबिक, इनाम जीतने के बाद ब्रेंडा ने कहा- 'मेरी बेटी ने किस्मत बदल दी, मैं उसकी आभारी हूं. वो मेरे लिए लकी चार्म साबित हुई.'
ब्रेंडा बताती हैं कि जैसे US Powerball Lottery Draw की घोषणा हुई, मैं खुशी से झूम उठी. अधिकारियों ने बताया कि मेरी 80 लाख की लॉटरी लग गई है. ये सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. सुबह बेटी का जन्म हुआ और शाम को लॉटरी जीत गई. इस दोहरी खुशी ने मेरे पूरे परिवार को रोमांचित कर दिया.
फिलहाल, ब्रेंडा इनाम में मिली रकम से सबसे पहले अपनी उधारी चुकता करेंगी. इसके बाद ही दूसरे काम के लिए पैसे खर्च करेंगी. ब्रेंडा के पहले से दो बच्चे हैं. अपने जन्मदिन पर वह लॉटरी खरीदती रही हैं पर कभी सफलता नहीं मिली. लेकिन बच्ची के जन्म के दिन ही उनकी लॉटरी लग गई. ब्रेंडा इसको किसी चमत्कार से कम नहीं मान रही हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.









