
सीनियरिटी या कई बार जीत भी मंत्री पद की गारंटी नहीं! मोहन यादव कैबिनेट से कद्दावर नेताओं का ऐसे हुआ पत्ता साफ
AajTak
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में जयंत मलैया, गोपाल भार्गव, बिसाहूलाल सिंह जैसे कई कद्दावर नेता मंत्री पद पाने से वंचित रह गए. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीनियरिटी या कई बार जीत भी मंत्री पद की गारंटी नहीं है? कद्दावर नेताओं का पत्ता कैसे साफ हुआ?
मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार के नए मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे हैं तो कुछ पुराने दिग्गजों को भी जगह दी गई है. लेकिन कई कद्दावर ऐसे भी हैं, जिनका मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा था लेकिन मंत्रियों की सूची में इनका नाम नदारद था. इसके पीछे जातिगत-क्षेत्रीय समीकरणों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की भविष्य के लिए नई लीडरशिप तैयार करने की रणनीति को प्रमुख वजह बताया गया.
मोहन मंत्रिमंडल में शामिल बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कैबिनेट में सिर्फ 15 फीसदी विधायक ही मंत्री के रूप में शामिल किए जा सकते हैं. सबको मंत्री पद नहीं मिल सकता. इसलिए कुछ वरिष्ठ नेताओं का छूट जाना स्वाभाविक है. विजयवर्गीय का ये बयान भी सही है. बीजेपी को 160 से ज्यादा सीटों पर जीत मिली है. अब सरकार में इतने मंत्री तो बनाए नहीं जा सकते. लेकिन सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या सीनियर होना या कई बार लगातार जीत भी मंत्री पद की गारंटी नहीं है? मध्य प्रदेश की कैबिनेट में शामिल होने से कई कद्दावर नेता किन वजहों से चूक गए?
दरअसल, मोहन यादव मंत्रिमंडल में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम पहले से ही थे. ओबीसी सीएम के साथ सरकार में एक ब्राह्मण और एक दलित चेहरे को डिप्टी सीएम बनाया गया था. नई सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 18 कैबिनेट मंत्री, छह स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री और चार राज्यमंत्री बनाए गए. नए मंत्रिमंडल में जयंत मलैया, गोपाल भार्गव, बिसाहूलाल सिंह, मीना सिंह, भूपेंद्र सिंह, डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, बृजेंद्र सिंह यादव के साथ ही पूर्व सीएम वीरेंद्र सकलेचा के बेटे ओमप्रकाश सकलेचा,पिछली सरकार के एकमात्र सिख मंत्री हरदीप सिंह डंग और संस्कृति और पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर जैसे कद्दावर विधायकों और पिछली सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के नाम नदारद हैं.
अब चर्चा इसे लेकर भी शुरू हो गई है कि वे कौन से कारण थे जिनके चलते इन वरिष्ठ नेताओं को मंत्री नहीं बनाया गया? इस चर्चा की वजह गोपाल भार्गव की फेसबुक पोस्ट भी है. 9वीं बार के विधायक गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा कि मेरे समर्थक मुझसे पूछ रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि आपको मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया? उन्होंने अपने इसी पोस्ट में इसका कारण भी बताया और कहा कि राजनीतिक दलों के अपने-अपने फॉर्मूले हैं. सामाजिक और क्षेत्रीय कारण हैं जिनके आधार पर पद दिए जाते हैं. उसके भीतर जाने या जानने में मेरी कोई रुचि नहीं है इसलिए मैं मौन हूं.
गोपाल भार्गव ने बाद में अपनी पोस्ट एडिट कर दी, लेकिन दर्द शब्दों के जरिए तब तक छलक चुका था. गोपाल भार्गव की ये पोस्ट कुछ सवाल छोड़ गई थी, कुछ सवाल और गहरे कर गई थी. किसे मंत्री बनाया जाए और किसे नहीं, इसे लेकर फैसले का आधार क्या रहा? सही आधार तो मंत्री पद के लिए नेताओं के चयन की प्रक्रिया से जुड़े रहे नेता ही जानें लेकिन माना जा रहा है कि अधिक उम्र और भविष्य की सियासत पर बीजेपी की नजर भी कुछ कद्दावरों के मंत्री बनने की राह में बाधक बनीं.
गोपाल भार्गव की राह में उम्र बनी बाधा?

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









