सिलेंडर पर सियासत: कमलनाथ ने बताया GDP का सही मतलब, उठी विधानसभा सत्र की मांग, BJP ने कहा- कांग्रेस बौखलाई
Zee News
ग्वालियर और मुरैना जिले में ऐतिहासिक ऊंचाई के साथ सिलेंडर 968.50 रुपये में बिक रहा, यहां पिछले 15 महीनों में 363.50 रुपये दाम बढ़े हैं.
भोपालः Gas Cylinder Price Increase in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सितंबर की शुरुआत के साथ ही गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए. भोपाल में गैस सिलेंडर के दाम 890 और ग्वालियर में 968 रुपये हो गए. इस पर कांग्रेस ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की, वहीं कमलनाथ ने GDP में 'G' का अर्थ 'गैस एक हजार पहुंचने को बेताब' बताया. इस मामले पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि मीडिया में बने रहने के लिए विपक्ष हल्ला कर रहा है. कमलनाथ ने बताया GDP का मतलब पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने महंगाई को लेकर सरकार पर तंज कसा. उन्होंने पूछा कि क्या जीडीपी में इस बार रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने GDP का मतलब बताते हुए कहा, 'G' का अर्थ गैस एक हजार पहुंचने को बेताब, 'D' का अर्थ डीजल 100 पार और 'P' का अर्थ पेट्रोल भी 100 के पार. उन्होंने पूछा कि अबकी बार जीडीपी बढ़ाने वाली सरकार होगी क्या.More Related News