
सावधान! Facebook और Google अकाउंट को हैक कर लेता है ये वायरस, जानें कैसे बचें
AajTak
Microsoft Store पर मौजूद एक ऐप में भी इस मैलवेयर को देखा गया है. ये काफी खतरनाक मैलवेयर है. इसका नाम Electron Bot रखा गया है. ये मैलवेयर आपके Facebook और Google पर मौजूद अकाउंट्स का एक्सेस ले लेता है.
एक नए मैलवेयर Electron Bot को लेकर चेतावनी दी गई है. ये आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रभावित कर सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार Electron Bot मैलेवेयर Facebook और Google पर मौजूद आपके अकाउंट्स का एक्सेस ले लेता है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












