
साइकिल चला रहे अफसर और इंजीनियर बना रहे वीडियो, ऐसे काट रहे बिना मास्क वालों के चालान
AajTak
मध्य प्रदेश की छतरपुर नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया द्वारा एक अनोखे अंदाज में दुकान पर खड़े लोगों के मास्क ना पहनने की कार्रवाई की है.
मध्य प्रदेश की छतरपुर नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया द्वारा एक अनोखे अंदाज में दुकान पर खड़े लोगों के मास्क ना पहनने की कार्रवाई की है. अनोखा इसलिए क्योंकि सीएमओ कार की जगह साइकिल पर अपने इंजीनियर को पीछे बिठाकर वीडियोग्राफी करते हुए कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे. उसकी वजह सीएमओ ने यह बताई है कि कार से आने में लोगों को सूचना प्राप्त हो जाती थी कि कार्रवाई के लिए अधिकारियों का अमला आ रहा है जिस कारण से लोग अलर्ट हो जाते हैं और मास्क पहन लेते हैं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












