
सऊदी अरब के साथ मिलकर चीन ने किया ये बड़ा काम
AajTak
रविवार को रियाद में अरब-चीन सम्मेलन की शुरुआत हुई जो सोमवार तक चलेगा. इस सम्मेलन के जरिए चीन अरब देशों में अपने निवेश को बढ़ा रहा है. सम्मेलन के पहले ही दिन 10 अरब डॉलर का निवेश समझौता हुआ. इसमें अधिकतर निवेश समझौता सऊदी अरब के प्रोजेक्ट्स के लिए हुआ है.
चीन लगातार मध्य-पूर्व में अपना प्रभाव बढ़ाता जा रहा है. इसी क्रम में चीन-अरब व्यापार सम्मेलन के पहले दिन रविवार को रियाद में सऊदी अरब और चीन के बीच अरबों डॉलर का निवेश समझौता हुआ. सऊदी की तरफ से निवेश समझौते को लेकर जारी एक बयान में कहा गया कि यह बैठक अरब दुनिया और चीन के लिए साझा लाभकारी भविष्य के निर्माण का एक बेहतरीन अवसर है.
सऊदी अरब चीन-अरब व्यापार सम्मेलन की पहली बार मेजबानी कर रहा है. रविवार से शुरू हुए सम्मेलन का यह 10वां संस्करण है.
समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी निवेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दो दिन चलने वाले इस सम्मेलन में अरब देशों और चीन के 3,500 सरकारी अधिकारी और बिजनेसमैन हिस्सा ले रहे हैं.
सऊदी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'सम्मेलन के पहले दिन 10 अरब डॉलर के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किया गया गया. इनमें से अधिकांश निवेश सऊदी अरब के प्रोजेक्ट्स के लिए हैं.'
सम्मेलन में सऊदी निवेश मंत्रालय और इलेक्ट्रिक सेल्फ ड्राइविंग कारों की निर्माता चीनी कंपनी Human Horizons के बीच 5.6 अरब डॉलर के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ.
एक नए लाभकारी युग की शुरुआत

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.








