
संजू सैमसन को ODI टीम में नहीं मिला मौका, सेलेक्टर्स पर पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल
AajTak
अनिल कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में संजू सैमसन को शामिल न किए जाने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने शायद फॉर्मेट्स के बीच अंतर नहीं समझा और सैमसन का ODI आकलन T20I फॉर्म के आधार पर करना गलत हो सकता है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में संजू सैमसन की गैरमौजूदगी पर निराशा जताई है. गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बात करते हुए कुंबले ने संकेत दिया कि चयनकर्ताओं ने शायद सैमसन की हालिया फॉर्म का सही मूल्यांकन नहीं किया.
पंत और जुरेल की वनडे टीम में वापसी
बीसीसीआई ने वनडे सीरीज़ के लिए ऋषभ पंत को टीम में वापस शामिल किया है. पंत ने आखिरी बार अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में ODI खेला था और अब भारत अपनी व्हाइट-बॉल योजनाओं को नए सिरे से तैयार कर रहा है.
कुंबले ने कहा कि सैमसन उन खिलाड़ियों में से थे जिन्हें वह इस टीम में देखने की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने याद दिलाया, 'एक नाम जिसे मैं टीम में देखना चाहता था, वह था संजू सैमसन. मुझे लगता है कि आखिरी ODI जो उन्होंने खेला, उसमें उन्होंने शतक लगाया था.'
सैमसन ने अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2023, पार्ल में खेला था, जिसमें उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 114 गेंदों पर 108 रन बनाए थे. 16 वनडे मैचों में सैमसन एक शतक और तीन अर्धशतक बना चुके हैं और अक्सर मिडिल ओवर्स में उनकी शांत बल्लेबाज़ी की तारीफ होती रही है.
यह भी पढ़ें: तिलक-ऋतुराज को मौका, पंत-जडेजा का कमबैक... अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम सेलेक्शन की बड़ी बातें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












