
शादी के 8 साल बाद पिता बने 'थंगाबली' Nikitin Dheer, पत्नी Kratika Sengar Dheer ने दिया बेटी को जन्म
AajTak
कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर 8 साल बाद किलकारी गूंजी है. इसलिए भी कपल अपने बच्चे को लेकर ज्यादा एक्साइटेड है. कपल के घर पर भी खुशियों का माहौल है. निकितिन और कृतिका ने 3 सितंबर 2014 में शादी की थी. उनकी अरेंज मैरिज हुई थी. इस खूबसूरत जोड़ी को मिलाने में निकितिन के पिता का अहम योगदान था.
बधाई हो जी बधाई हो... घर लक्ष्मी आई है. टीवी कपल निकितिन धीर और कृतिका सेंगर धीर के घर किलकारियां गूजी है. कपल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. पेरेंट्स बनने के बाद कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे इस पीरियड को जमकर एंजॉय कर रहे हैं.
कृतिका के घर आई गुडन्यूज
न्यूली पेरेंट्स बने निकितिन धीर और कृतिका सेंगर धीर दो से तीन होने के बाद लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने को लेकर एक्साइटेड हैं. कपल ने पिछले साल नवंबर में प्रेग्नेंसी की न्यूज को शेयर किया था. कपल के मैटरनिटी शूट्स की जमकर चर्चा रही. बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कृतिका सेंगर की तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल दिखा. वे मैटरनिटी शूट्स की तस्वीरों में स्टनिंग दिखीं.
'लैंड करा दे भाई' याद है चिल्लाता हुआ शख्स? अब Alia Bhatt ने दिया नया ट्विस्ट
कपल के घर खुशियां ही खुशियां
कृतिका की इन फोटोज में उनके चेहरे का ग्लो साफ नजर आया. कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर 8 साल बाद किलकारी गूंजी है. इसलिए भी कपल अपने बच्चे को लेकर ज्यादा एक्साइटेड है. कपल के घर पर भी खुशियों का माहौल है. निकितिन और कृतिका ने 3 सितंबर 2014 में शादी की थी. उनकी अरेंज मैरिज हुई थी. इस खूबसूरत जोड़ी को मिलाने में निकितिन के पिता का अहम योगदान था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












