
विराट कोहली से अलग क्यों रोहित शर्मा, जानें- क्या है स्टार बल्लेबाज की खासियतें
AajTak
टी-20 फॉर्मेट में खिताबी जीत की बात है तो रोहित शर्मा इस मामले में विराट कोहली से बेहतर साबित हुए हैं. रोहित अपनी कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रिकॉर्ड 5 बार टीम को खिताब जिता चुके हैं
विराट कोहली के टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया की टी-20 फॉर्मेट का अगला कप्तान कौन होगा, इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. हालांकि इन मामले में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है. बतौर कप्तान कोहली के खाते में टी-20 क्रिकेट में बड़ी खिताबी उपलब्धियां नहीं हैं तो रोहित शर्मा उनसे इस मामले में काफी आगे हैं.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.












