
विराट कोहली और केन विलियमसन में बेहतर कौन? माइकल वॉन को देखने होंगे ये आंकड़े
AajTak
विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना नहीं की जा सकती है. दोनों अपने दौर के महान बल्लेबाज हैं. लेकिन वॉन ने जब इसकी शुरुआत कर दी है तो हमें आंकड़ों पर भी नजर डालना पड़ेगा. माइकल वॉन अगर कोहली और विलियमसन के आंकड़े को देखे होते तो वो इस तरह का बयान नहीं देते.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन मौजूदा दौर के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच में तुलना करके चर्चा में हैं. माइकल वॉन ने कहा था कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते. लेकिन विराट कोहली के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा, क्योंकि वो भारतीय नहीं हैं. वॉन ने कहा कि मुझे लगता है विलियमसन तीनों ही फॉर्मेट में बेहतर हैं. इस बयान के बाद वॉन निशाने पर हैं. भारतीय फैन्स तो वॉन के खिलाफ गुस्से में हैं ही, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में भी उनके इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है. विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना नहीं की जा सकती है. दोनों अपने दौर के महान बल्लेबाज हैं. लेकिन वॉन ने जब इसकी शुरुआत कर दी है तो हमें आंकड़ों पर भी नजर डालना पड़ेगा. माइकल वॉन ने अगर कोहली और विलियमसन के आंकड़ों को देखा होता, तो इस तरह का बयान नहीं दिया होता.More Related News

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












