
विराट कोहली और केन विलियमसन में बेहतर कौन? माइकल वॉन को देखने होंगे ये आंकड़े
AajTak
विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना नहीं की जा सकती है. दोनों अपने दौर के महान बल्लेबाज हैं. लेकिन वॉन ने जब इसकी शुरुआत कर दी है तो हमें आंकड़ों पर भी नजर डालना पड़ेगा. माइकल वॉन अगर कोहली और विलियमसन के आंकड़े को देखे होते तो वो इस तरह का बयान नहीं देते.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन मौजूदा दौर के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच में तुलना करके चर्चा में हैं. माइकल वॉन ने कहा था कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते. लेकिन विराट कोहली के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा, क्योंकि वो भारतीय नहीं हैं. वॉन ने कहा कि मुझे लगता है विलियमसन तीनों ही फॉर्मेट में बेहतर हैं. इस बयान के बाद वॉन निशाने पर हैं. भारतीय फैन्स तो वॉन के खिलाफ गुस्से में हैं ही, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में भी उनके इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है. विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना नहीं की जा सकती है. दोनों अपने दौर के महान बल्लेबाज हैं. लेकिन वॉन ने जब इसकी शुरुआत कर दी है तो हमें आंकड़ों पर भी नजर डालना पड़ेगा. माइकल वॉन ने अगर कोहली और विलियमसन के आंकड़ों को देखा होता, तो इस तरह का बयान नहीं दिया होता.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












