
वाराणसी: आज से12 घंटे खुलेंगी दुकानें, न्यायालयों में होगी सुनवाई
Zee News
काशी में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या साढ़े 5 सौ से नीचे पहुंच गई है. जिसके साथ ही वाराणसी भी कोरोना कर्फ्यू से फ्री हो गया है. आज सुबह 7 बजे से ही दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं. जहां कोरोना कर्फ़्यू खुलने से दुकानदारों में खुशी है वहीं, युवाओं में काफी उत्साह दिखा.
विशांत श्रीवास्तव\वाराणसी: काशी में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या साढ़े 5 सौ से नीचे पहुंच गई है. जिसके साथ ही वाराणसी भी कोरोना कर्फ्यू से फ्री हो गया है. आज सुबह 7 बजे से ही दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं. जहां कोरोना कर्फ़्यू खुलने से दुकानदारों में खुशी है वहीं, युवाओं में काफी उत्साह दिखा. हालांकि जिलाधिकारी का कहना है कि कोई लापरवाही न करे इसके लिए सख्ती के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. मास्क लगाना अनिवार्य दुकानों पर दुकानदार और स्टाफ के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. इस दौरान दो गज की दूरी और सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए. यही अनिवार्यता खरीदारों के लिए भी लागू होगी. अगर इन नियमों का पालन नहीं होगा तो कार्रवाई की जाएगी.
Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.

India Nuclear Missile Force: दुनिया में आज के समय में सभी देश अपनी सैन्य शक्तियों को मजबूत कर रहे हैं. भारत ने भी पिछले कुछ दशकों में अपनी सैन्य ताकत में काफी मजबूती लाई है. भारत की परमाणु क्षमता की चर्चा दुनिया में अक्सर होती है, लेकिन इसे गहराई के साथ काफी कम लोग ही जानते हैं. भारत ने सिर्फ अग्नि श्रृंखला ही नहीं बल्कि जमीन, समुद्र, हवा और क्रूज मिसाइल सिस्टम का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है.









