
लॉन्ग ड्राइव की कर रहे हैं तैयारी! कार में रखें ये 10 जरूरी सामान
AajTak
अगर आप लंबी रोड ट्रिप पर जाने की योजना बना चुके हैं तो आपके वाहन में कुछ सामान होने बेहद जरूरी हैं. अधूरी प्लानिंग के साथ ऐसी ट्रिप के दौरान आप बड़ी मुश्किल में भी फंस सकते हैं. यहां हम आपको उन छोटी-मोटी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो गाड़ी में होने पर आपके लिए इमरजेंसी के वक्त काम आ सकते हैं.
घूमना हर किसी को पसंद है. कोई पहाड़ी इलाकों की सैर करना पसंद करता है तो किसी की पसंदीदा जगह समुद्र का किनारा है. ऐसे में अगर आप लंबी दूरी की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपका वाहन एक दम दुरुस्त होना चाहिए. आप सिर्फ कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपना कार ट्रिप मजेदार और यादगार बना सकते हैं.
अगर आप लंबी ट्रिप पर जाने की योजना बना चुके हैं तो आपके वाहन में कुछ सामान होने बेहद जरूरी हैं. अधूरी प्लानिंग के साथ ऐसी ट्रिप पर जाने पर आप बड़ी मुश्किल में भी फंस सकते हैं. यहां हम आपको उन छोटी-मोटी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो गाड़ी में मौजूद होने पर आपके लिए इमरजेंसी के वक्त काम आ सकते हैं.
कार के डॉक्यूमेंट्स:
लंबी ट्रिप के दौरान कार के सभी डॉक्यूमेंट्स होने बेहद जरूरी हैं. इनमें कार का मैनुअल और सर्विसिंग संबधी दस्तावेज भी होने चाहिए. कार मैनुअल इमरजेंसी के वक्त काफी काम आ सकता है. वहीं, सर्विंसिंग की जानकारी वाहन की मरम्मत को लेकर सारी जानकारी देती है. लंबी के ट्रिप के दौरान भी आपकी गाड़ी को छोटी-मोटी मरम्मत की जरूरत पड़ेगी कि नहीं ये आप सर्विसिंग डॉक्यूमेंट्स से तुरंत जान पाएंगे.
जंपर केबल:
लंबी ट्रिप के दौरान अगर आपके कार की बैटरी अचानक खत्म हो जाती है तो इस दौरान आप बेहद मुश्किल फंस सकते हैं. ऐसे में बिना किसी झंझट के जम्प स्टार्ट करने के लिए कार में जम्पर केबल जरूर रखें. ये बेहद उपयोगी हैं. कोई भी इसे अपनी कार के लिए इस्तेमाल कर सकता है. जम्पर केबल बैटरी बूस्टर के साथ भी काम करते हैं. ये अब USB कनेक्शन के साथ आते हैं, इसलिए आपके सभी डिवाइस चार्ज हो जाते हैं,.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












