
लॉकडाउन में गई नौकरी तो युवा ने उठा ली साइकिल, डिप्रेशन में जाकर सुसाइड करने वालों के लिए बना मिसाल
AajTak
लॉकडाउन में बहुत से युवाओं की नौकरी गई और लोग डिप्रेशन में जाकर सुसाइड के केस भी बहुत ज्यादा बढ़े लेकिन उन सभी के लिए केरल का एक युवा मिसाल बनकर सामने आया है. केरल के रहने वाले गोकुल ने बताया कि वह बिजली विभाग में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर तैनात था लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी और वह डिप्रेशन में था.
लॉकडाउन में बहुत से युवाओं की नौकरी गई और लोगों के डिप्रेशन में जाकर सुसाइड के केस भी बहुत ज्यादा बढ़े लेकिन उन सभी के लिए केरल का एक युवा मिसाल बनकर सामने आया है. केरल के रहने वाले गोकुल ने बताया कि वह बिजली विभाग में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर तैनात था लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी और वह डिप्रेशन में था. इसी को देखते हुए घर पर सामान की डिमांड की जा रही थी और उसने सभी कुछ देखने के बाद अपने घर से साइकिल उठाई और अब दो महीने में वह 5 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुका है. वह केरल से जम्मू कश्मीर साइकिल पर ही गया और अब वापस जम्मू कश्मीर से केरल साइकिल पर ही जाएगा. उसने देश देखा तो भारत बहुत सुंदर है और उसे बहुत सम्मान भी दे रहे हैं. वहीं गोकुल ने कहा कि अब वह घर जाकर दोबारा नौकरी करेगा और अपने बच्चों का ख्याल भी रखेगा.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












