
लहसुन के जूस का ऐसे करें इस्तेमाल, झट से दूर होगी खांसी
Zee News
आइए जानते हैं कि लेहसुन के जूस का सेवन किसके साथ करने पर क्या फायदे मिलते हैं...
नई दिल्ली: कोरोना काल में कुछ ऐसे फूड हैं, जिनका इस्तेमाल हमारे में जीवन बढ़ गया है. ऐसा ही एक तत्व है लहसुन. कोरोना काल में लोग लहसुन का यूज खाने में बढ़ा दिया है. लेकिन सवाल है कि लहसुन का इस्तेमाल कैसे किया जाए कि उसका अधिकतम फायदा लिया जा सके? इसका एक तरीका है कि लहसुन के जूस का सेवन किया जाए. आइए जानते हैं कि लेहसुन के जूस का सेवन किसके साथ करने पर क्या फायदे मिलते हैं...More Related News
