
लकड़ी से बनी है 100 साल पुरानी ये साइकिल, 50 लाख रुपये लग चुकी है कीमत
AajTak
पंजाब के लुधियाना जिले में 100 वर्ष पुरानी लकड़ी व लोहे की साइकिल मौजूद है. भारत विभाजन से पहले की यह साइकिल है जिसका मूल्य 50 लाख लग चुका है.
साइकिल के कई रूप लोगों ने देखे हैं जैसे गीयर वाली साइकिल, रेसर साइकिल, घरेलू साइकिल लेकिन लकड़ी की साइकिल, वह भी 100 साल पुरानी, यह हैरत की बात ही नजर आती है. खास बात यह है कि तब साइकिल चलाने के लिए भी सरकारी अनुमति लेनी होती थी और उसका बकायदा लाइसेंस बनता था. आज हम एक ऐसी ही साइकिल के बारे में बता रहे हैं...

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












