
लंदन हाईकोर्ट पहुंचा राजस्थान रॉयल्स का विवाद... राज कुंद्रा पर टीम ऑनर ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
AajTak
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में कुछ खास नहीं रहा था. यह टीम अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही थी. राजस्थान रॉयल्स ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते थे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ा विवाद अब लंदन हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. टीम के मालिक मनोज बडाले ने अपने पूर्व साझेदार राज कुंद्रा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. साथ ही बडाले ने राज कुंद्रा पर 2019 के गोपनीय समझौते को तोड़ने का आरोप मढ़ा है.
मनोज बडाले लंदन स्थित कंपनी इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स (Emerging Media Ventures) के प्रमुख हैं और उनकी राजस्थान रॉयल्स में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यानी वो इस फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखते हैं.
क्या है राजस्थान रॉयल्स का यह पूरा विवाद?
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पहले राजस्थान रॉयल्स में 11.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. लेकिन साल 2015 में IPL सट्टेबाजी में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें अपनी हिस्सेदारी गंवानी पड़ी थी. इसके कारण राजस्थान रॉयल्स को भी दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.
पिछले महीने राज कुंद्रा ने मनोज बडाले को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें गुमराह किया गया और 11.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के सही मूल्य से वंचित किया गया. बडाले को भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि कुंद्रा ने भारतीय अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को भी रिपोर्ट करने की धमकी दी है.
हालांकि, राज कुंद्रा ने कहा कि वह राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की मूल और वर्तमान हिस्सेदारी को दर्शाते हुए मुआवजे की बहाली से जुड़े सौदे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. कोर्ट के दस्तावेजों में बताया गया है कि राज कुंद्रा ने पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को भी एक संदेश भेजा. इस संदेश में लिखा था, 'बडाले को अंदाजा नहीं था कि मुझसे चीटिंग करना उन्हें कितना महंगा पड़ेगा.'

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को बाहर रखे जाने पर पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने कड़ा सवाल उठाया है. हालिया प्रदर्शन और घरेलू फॉर्म के बावजूद इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने से टीम चयन पर बहस तेज हो गई है, जबकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी भी शुरुआती दबाव में नजर आई.

विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत को रनचेज़ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन हर्षित राणा की साहसी बल्लेबाज़ी और केएल राहुल की सूझबूझ ने टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने वाले हर्षित राणा ने आलोचकों को जवाब दिया और भारत ने 2026 की विजयी शुरुआत की.










