
रोहित-विराट ने क्यों लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? शार्दुल ठाकुर ने खोल दिया राज
AajTak
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इसलिए लिया क्योंकि उन्हें लगा कि अब वे इस प्रारूप में वैसा योगदान नहीं दे सकते या इसे पहले की तरह आगे नहीं बढ़ा सकते.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इसलिए लिया क्योंकि उन्हें लगा कि अब वे इस प्रारूप में वैसा योगदान नहीं दे सकते या इसे पहले की तरह आगे नहीं बढ़ा सकते. रोहित ने 7 मई को रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जबकि कोहली ने 12 मई को यही कदम उठाया.
भारत की आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर ने कहा कि इन दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों की मौजूदगी से बाकी खिलाड़ियों को काफी सुरक्षा मिलती थी. उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण हमेशा बेहतरीन परिणाम देता है.
ठाकुर ने कहा, 'वे खेल के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी थे, लेकिन ऐसे निर्णय व्यक्तिगत होते हैं. जब उन्हें लगता है कि वे अब उस तरह योगदान नहीं दे सकते जैसे पहले करते थे, तब वे ऐसे फैसले लेते हैं. जब सीनियर खिलाड़ी टीम में होते हैं तो एक तरह की सुरक्षा महसूस होती है. सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण टीम को बेहतरीन नतीजे देता है.'
जडेजा की भूमिका होगी और भी अहम
शार्दुल का मानना है कि रोहित और कोहली की अनुपस्थिति में अब रविंद्र जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी बन गए हैं और उनकी भूमिका और भी अहम हो जाएगी. मुंबई के इस ऑलराउंडर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के दौरान सभी खिलाड़ियों की परीक्षा होगी, जिसमें टीम के नए नेतृत्वकर्ता भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों नहीं चुना? गौतम गंभीर ने दिया ये जवाब













