
रोहित फिर करेंगे आखिरी ODI में एक्सपेरिमेंट! वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 5 'फ्लॉप' खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
AajTak
India vs West Indies 3rd ODI: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन मे तीसरा खेलने उतरेगी. क्या इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ब्रिजटाउन के दो वनडे की तरह एक्सपेरिमेंट करेगी? या इस वनडे में अपनी मजबूत टीम उतारेगी. इस मैच में टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उनके आगे के मैचों का भविष्य तय होगा.
India vs West Indies 3rd ODI Analysis, 5 flop Players of India: टीम इंडिया पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरा वनडे खेलने खेलने उतरेगी. इस निर्णायक मैच को टीम इंडिया को साख के लिहाज से जीतना भी अहम हो गया है. वहीं सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या टीम इंडिया ब्रिजटाउन में खेले गए दो वनडे मैचों की तर्ज पर एक्सपेरिमेंट करेगी या कप्तान रोहित शर्मा मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरेंगे.
वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर होगी, दूसरा सवाल यह है कि जो खिलाड़ी वनडे में अब तक बेंच पर बैठे हैं. क्या उन्हें मौका मिलेगा. इन्हीं सारी बातों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
पहले वनडे में रोहित शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. रोहित ने तब कहा था कि वो वर्ल्ड कप 2023 से पहले निचले क्रम के बल्लेबाजों को मौका देना चाहते थे. आगे भी ऐसा होगा. रोहित शर्मा 12 साल बाद (15 जनवरी 2011 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे) वनडे में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. विराट कोहली तो बल्लेबाजी करने ही नहीं आ सके. पहले वनडे मैच में ईशान किशन ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की. फिर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए. टीम इंडिया ने गिरते पड़ते हुए यह मैच 5 विकेट से जीता. वेस्टइंडीज की टीम 114 रन पर सिमट गई थी.
दूसरे वनडे में तो और ही गजब हाल देखने को मिला, एक्सपेरिमेंट के चक्कर में टीम इंडिया मैच गवां बैठी. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम किया. कप्तानी हार्दिक पंड्या ने संभाली. टीम इंडिया पहले खेलते हुए महज 182 रनों पर सिमट गई. इस मैच में एक्सपेरिमेंट का कॉकटेज जारी रहा. सं जू सैमसन तीसरे और अक्षर पटेल चौथे क्रम पर भेजे गए, लेकिन यह दोनों ही कुछ खास नहीं कर पाए. कप्तान हार्दिक पंड्या भी आसान तरीके से आउट हो गए.
इन दोनों ही मैचों के बाद सवाल उठे कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्या इतने एक्सपेरिमेंट जरूरी हैं? पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर रोहित और विराट से ऊपर खेलने भेजे गए, वहीं दूसरे वनडे में तो अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर भेजा गया. इस पर भी कइ दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए.
Head Coach Rahul Dravid explains #TeamIndia's selection in the second #WIvIND ODI 🔽 pic.twitter.com/65rZUtuIaV

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












