
'रिस्क लेने की मेरी क्षमता का पूर्ण इस्तेमाल नहीं हुआ, मेरी कैपेसिटी अनेक गुना ज्यादा', जेरोधा के फाउंडर संग डेब्यू पॉडकास्ट में बोले PM मोदी
AajTak
जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि वे शायद कंफर्ट के लिए अनफिट हैं, जब पीएम से पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है तो उन्होंने कहा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर ट्रेडिंग एप जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट की दुनिया में एंट्री ली है. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर विस्तार से बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी जो रिस्क लेने की क्षमता है उसका अभी पूर्णरूप से इस्तेमाल हुआ ही नहीं है. बहुत कम हुआ है. उनकी रिस्क लेने की क्षमता अनेक गुना ज्यादा है. पीएम मोदी ने इसकी वजह भी बताई.
अपने जीवन के बचपन के पन्नों को उलटते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने जीवन में बहुत झटके देखे हैं. पीएम मोदी ने कहा, "मैं छोटा था, शायद प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था मुझे ठीक से याद नहीं है, मेरे राज्य में कोई सैनिक स्कूल शुरू हुआ था, मुझे अखबार पढ़ने की आदत थी. मैं विज्ञापन भी पढ़ डालता था. मेरे गांव में पुस्तकालय था, मैं वहां चला जाता था, मैंने इस सैनिक स्कूल के बारे में पढ़ा. मैंने एक या डेढ़ रुपये के पार्सल में उसके बारे में सब कुछ मंगवाया. मेरे यहां रासबिहारी मनियार के नाम से एक प्रिंसिपल थे, मेरे घर से 300-400 मीटर दूर रहते थे, एक दिन मैं पार्सल लेकर उनके घर पहुंच गया और कहा कि मुझे ये समझ में नहीं आता है, कृपया इसके बारे में बताइए."
पीएम मोदी ने उस प्रिंसिपल के बारे में बताते हुए कहा कि वे बहुत दयालु तो. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम चिंता मत करो बेटा और तुम्हारी चिंता करूंगा. उन्होंने देखा और कहा कि ये एक सैनिक स्कूल है, इसके लिए परीक्षा होती है, इंटरव्यू होता है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने ये सारी बात अपने पिता जी को बताई. आगे पीएम ने कहा, "पिता जी ने कहा मेरे पास पैसे नहीं है, कहीं जाना-वाना नहीं है अपने गांव में ही रहो. मेरे गांव में सैनिक स्कूल को लेकर एक बात थी, बड़ी चीज होती है, देश के लिए काम करते हैं, तो ये मेरे मन में हमेशा रहा और ये मेरे लिए सेटबैक की तरह रहा. मुझे लगा कि मैं ये भी नहीं कर सकता हूं."
'मन में थी साधु का जीवन जीने की इच्छा'
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें याद है कि उनके मन में साधु का जीवन जीने की इच्छा थी. मैं नहीं कर पाया. पहला प्रयास था रामकृष्ण मिशन से अपने आप को जोडूं, स्वामी आत्मास्थानंद जी ने जिनका अभी स्वर्गवास हुआ है उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ कहा है, मैं उनके पास रहा, लेकिन राम कृष्ण मिशन के कुछ नियम थे मैं उसमें बैठता नहीं था, मैं वहां फिट नहीं हुआ, मुझे मना कर दिया गया लेकिन मैं निराश नहीं हुआ. मेरा सपना अधूरा रह गया. ये भी झटका ही था मेरे जीवन में.
निखिल कामथ के साथ पीएम मोदी ने कहा कि वे ऐसे ही भटकते रहे संतों महंतों को ढूंढ़ते रहे. मैं कह सकता हूं कि वहां भी सफलता नहीं मिली. फिर लौट कर आ गया. शायद नियति ने कुछ और सोचा होगा. जीवन में सेटबैक तो आते ही हैं.

पंजाब की राजनीति में एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान हलचल मचा रहे हैं. बीजेपी की कार्यशैली से लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल और सिद्धू परिवार तक... उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी है. कैप्टन का कहना था कि बीजेपी में दिल्ली से फैसले होते हैं. मुझसे कोई सलाह नहीं ली जाती है. उन्होंने अपनी कांग्रेस में वापसी से इनकार किया है.

यह कहानी है पानीपत की पूनम की, जो एक पढ़ी लिखी महिला होने के बावजूद अपनी सुंदरता को लेकर जलन में कई मासूम सुंदर बच्चियों को मार डालती थी. पूनम ने कुल चार बच्चों की हत्या की, जिनमें अपने तीन साल के बेटे समेत तीन बेटियां शामिल हैं. सभी मासूमों को उसने पानी में डुबोकर मारा ताकि किसी को शक न हो. पूनम की यह सोच थी कि सुंदर बच्चियां उसकी खूबसूरती को टक्कर दे सकती हैं, इसलिए उसने उन्हें निशाना बनाया.

महाराष्ट्र में आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ता जा रहा है. 2024 में मुंबई में 1.28 लाख और नागपुर में 9,400 से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में यह जानकारी दी है. सरकार ने कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और रेबीज नियंत्रण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. बीते छह सालों में पूरे महाराष्ट्र में 30 लाख से अधिक डॉग बाइट के मामले सामने आए हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह एक भारी जहरीले स्मॉग की परत छाई रही, जिससे शहर का वातावरण धुंध और प्रदूषण की चादर से ढक गया. ITO इलाके से प्राप्त विजुअल्स में साफ तौर पर शहर की धुंधली स्थिति दिखाई दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह 6 बजे ITO क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स 417 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है/ यह स्थिति लोगों के श्वसन और स्वास्थ्य प्रणाली पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है.

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द होने के बाद रोहतक के एक पिता ने बेटे की एग्जाम के लिए करीब 800 किलोमीटर तक पूरी रात कार दौड़ाई. बेटा कार में पढ़ाई करता रहा. रोहतक के राजनारायण पंघाल सुबह तक इंदौर पहुंच गए और बेटे को स्कूल छोड़ा. नींद, थकान और जोखिम के बावजूद यह सफर एक पिता के जज्बे और जिम्मेदारी की मिसाल बन गया. राजनारायण ने सुनाई पूरी कहानी...

13 दिसंबर 2001 का संसद हमला भारत के लोकतंत्र और सुरक्षा पर सीधा हमला था. आतंकियों ने संसद परिसर में घुसकर गोलियां चलाईं, जिसमें सुरक्षाकर्मी शहीद हुए. इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन पराक्रम शुरू किया और सीमा पर बड़े पैमाने पर सैन्य तैनाती हुई लेकिन ऑपरेशन बिना युद्ध के समाप्त हुआ. यह घटना भारत-पाक संबंधों और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में निर्णायक मोड़ साबित हुई.







