
चार-चार शादियां, लिव-इन का जाल और 32 लाख की ठगी… दुर्ग पुलिस ने गुजरात से पकड़ा लुटेरा दूल्हा
AajTak
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 'लुटेरे दूल्हे' की कहानी सामने आई है. यहां खुद को कुंवारा बताकर एक शातिर आरोपी चार शादियां कर चुका था. पुलिस का कहना है कि गुजरात का रहने वाला बीरेंद्र सोलंकी दुर्ग की एक महिला टीचर से शादी कर उससे करीब 32 लाख रुपये ऐंठकर फरार हो गया था. शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने शातिर 'लुटेरे दूल्हे' को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी खुद को कुंवारा बताकर शादी करता था, फिर महिलाओं को प्यार का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठकर फरार हो जाता था. आरोपी ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार-चार शादियां कीं. इसी तरह उसने दुर्ग की एक महिला टीचर से करीब 32 लाख रुपये की ठगी कर ली. महिला की शिकायत पर आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गुजरात से पकड़ा है.
55 वर्षीय पीड़ित महिला सरकारी टीचर है. टीचर ने मोहन थाने में शिकायत दी है, जिसमें कहा गया है कि गुजरात के रहने वाले 54 वर्षीय बीरेंद्र कुमार सोलंकी से उसकी जान पहचान कोरोना काल के समय 2019 में मैरिज साइट पर हुई थी. बीरेंद्र ने खुद को गुजरात में बिजनेसमैन बताया था.
इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और शादी की इच्छा जाहिर की. रिश्ता तय होने के बाद 2019 में ही पीड़िता बीरेंद्र से मिलने के लिए गुजरात गई थी. पीड़िता ने जब शादी की बात कही तो बीरेंद्र ने कोरोना का हवाला देकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात कही. पीड़ित शिक्षिका भी आरोपी की बातों में आ गई और लिव इन में रहने लगी.
यह भी पढ़ें: दारोगा से चौथी शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी को मिली बड़ी राहत, 1 लाख रुपये के...
2019 से 2023 तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे. फिर कोरोना खत्म होने के बाद 2023 में एक बार फिर पीड़िता ने शादी का प्रस्ताव रखा. इस पर आरोपी बीरेंद्र अकेले दुर्ग आकर महिला के साथ रीति रिवाज से वैवाहिक बंधन में बंध गया. शादी के बाद पीड़ित टीचर जब आरोपी बीरेंद्र के गुजरात के पैतृक घर जाने की बात करती थी तो कोई न कोई बहाना कर टाल देता था.
एक दिन पीड़िता को पता चला कि बीरेंद्र कुमार सोलंकी ने ऐसी ही तीन शादियां पहले भी की थीं. इनमें से सिर्फ एक महिला से उसका तलाक हुआ. इधर पीड़ित टीचर के साथ शादी के बाद भी आरोपी बीरेंद्र ने 2023 में ही एक और महिला से शादी कर ली और उससे उसके जुड़वा संतान भी हैं.

कोलकाता के विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन में मेसी के GOAT इवेंट के दौरान भारी हंगामा हुआ. मेसी स्टेडियम में केवल आठ नौ मिनट ही रहे. VIP सुरक्षा के कारण आम दर्शकों को मेसी को ठीक से देखने का मौका नहीं मिला, जिससे वे नाराज हो गए. प्रदर्शनकारियों ने बोतलें फेंकी, ड्रेसिंग रूम के शीशे तोड़े और वीआईपी कैनोपी को गिरा दिया. इस घटना ने कार्यक्रम को अशांत बना दिया.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कायस्थ जाति से आते हैं. इनकी जनसंख्या यूपी-बिहार ही नहीं पूरे देश में कहीं भी भी इतनी नहीं है कि वो राजनीति को प्रभावित कर सकते हों. पर बंगाल में आजादी के बाद 37 साल तक कायस्थों के हाथ में सत्ता रही है. आइये देखते हैं कि नबीन की नियुक्ति का बंगाल से क्या है रिश्ता?

उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात की रफ्तार रोक दी है. दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर बेहद कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइन की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि कई में देरी हुई है. एयरलाइन ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की सलाह दी है.










