
Crime Katha: एक लाश, चार टुकड़े और मर्डर मिस्ट्री... हैरान कर देगी कातिल पिता की दर्दनाक कहानी
AajTak
जुलाई 2022 में अहमदाबाद के वासना इलाके में बिना सिर, हाथ-पैर वाले शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर किसने इतनी बेरहमी से कत्ल किया और लाश की शिनाख्त कैसे की जाए? ये मर्डर मिस्ट्री आपको सन्न कर देगी.
Crime Katha: अहमदाबाद के करीब एक इलाके के चार अलग अलग हिस्सों से पुलिस को चार थैलियां मिलती हैं. इन चारों ही थैलियों में एक ही लाश के चार अलग अलग टुकड़े थे. अब पुलिस हैरान थी कि आखिर कातिल की किसी से क्या दुश्मनी, जो लाश के टुकड़े शहरभर में फेंकता जा रहा है. पुलिस अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाती है और किसी तरह कातिल तक जा पहुंचती है. और जैसे ही कातिल का चेहरा और कत्ल की वजह सामने आती है, पुलिस हैरान रह जाती है.
18 जुलाई 2022, वासना इलाका, अहमदाबाद सुबह का वक्त था. लोगों ने घर से निकलना शुरू ही किया था. तभी अचानक अहमदाबाद के वासना इलाके में एक खौफनाक मंजर देखकर लोग सहम गए. इलाके के लोगों ने देखा कि एक कूड़े के ढेर के पास एक लाश पड़ी है. जो बुरी तरह क्षत-विक्षत थी. हैरानी की बात ये है कि न तो उसका सिर था, न हाथ और न ही पैर. था तो बस धड़, जो सड़ने लगा था. यह मंजर इतना भयावह था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए. पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन शुरू की. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. बाद में लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी थी, लाश की पहचान, जो बिना चेहरे के मुमकिन नहीं थी. लिहाजा, ये केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया.
पुलिस ने उठाया ये कदम अब पुलिस ने वासना इलाके में तफ्तीश शुरू की. आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला. लाश के आसपास कोई पहचान पत्र या मोबाइल भी नहीं था. फॉरेंसिक टीम ने डीएनए सैंपल लिए. डॉक्टरों ने बताया कि मौत चोटों से हुई लगती है, लेकिन सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चलेगा. जब कोई नहीं हुआ तो पुलिस ने संदिग्धों की एक लिस्ट बनाई और नशेड़ियों पर फोकस किया.
गैंगवार की अफवाह इसी दौरान शहर में अफवाहें फैलने लगीं कि यह गैंगवार का मामला हो सकता है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी राघवजी पटेल ने अपनी टीम को अलर्ट किया. चार दिन बीत चुके थे, लेकिन कोई ब्रेकथ्रू नहीं था. अनजान शख्स की यह रहस्यमयी हत्या पूरे गुजरात में सुर्खियां बटोर रही थी. हर तरफ इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था.
23 जुलाई 2022, एलिस ब्रिज इलाका, अहमदाबाद ये वो दिन था, जब वासना से महज 3 किलोमीटर दूर एलिस ब्रिज इलाके में सनसनी फैल गई. वहां एक रेहड़ी वाले ने कूड़े के ढेर में एक संदिग्ध पॉलीथीन बैग पड़ा देखा, जिसमें से तेज बदबू आ रही थी. जैसे ही उस बैग को खोला गया, वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. उस पॉलीथीन बैग में दो कटे हुए इंसानी पैर थे. पुलिस मौके पर आ चुकी था. सारा मंजर सामने था. पुलिस को शक हुआ कि ये वासना वाले धड़ के ही पैर हो सकते हैं. तुरंत उस साइट को सील कर दिया गया. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे बैग और उस जगह की जांच की, जहां खून के धब्बे भी मौजूद थे. पैरों की लंबाई और त्वचा का रंग वासना वाले धड़ से मैच कर रहा था. यह बरामदगी केस को नई दिशा दे रही थी. पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी किया. अब लग रहा था कि कातिल लाश को टुकड़ों में बांटकर फेंक रहा है. इस बात से शहर के लोग ज्यादा डर गए थे.
सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्ध बुजुर्ग दो इंसानी पैर मिलने के बाद पुलिस ने एलिस ब्रिज और आसपास के इलाके में लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे स्कैन किए. इसी दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में एक स्कूटर सवार बुजुर्ग दिखाई दिया, जो रात के अंधेरे में पॉलीथीन बैग फेंकता हुआ नजर आ रहा था. बुजुर्ग चेहरा ढका हुआ था, लेकिन स्कूटर का नंबर साफ दिख रहा था.

कोलकाता के विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन में मेसी के GOAT इवेंट के दौरान भारी हंगामा हुआ. मेसी स्टेडियम में केवल आठ नौ मिनट ही रहे. VIP सुरक्षा के कारण आम दर्शकों को मेसी को ठीक से देखने का मौका नहीं मिला, जिससे वे नाराज हो गए. प्रदर्शनकारियों ने बोतलें फेंकी, ड्रेसिंग रूम के शीशे तोड़े और वीआईपी कैनोपी को गिरा दिया. इस घटना ने कार्यक्रम को अशांत बना दिया.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कायस्थ जाति से आते हैं. इनकी जनसंख्या यूपी-बिहार ही नहीं पूरे देश में कहीं भी भी इतनी नहीं है कि वो राजनीति को प्रभावित कर सकते हों. पर बंगाल में आजादी के बाद 37 साल तक कायस्थों के हाथ में सत्ता रही है. आइये देखते हैं कि नबीन की नियुक्ति का बंगाल से क्या है रिश्ता?

उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात की रफ्तार रोक दी है. दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर बेहद कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइन की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि कई में देरी हुई है. एयरलाइन ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की सलाह दी है.










