
'इंडिगो फ्लाइट कैंसिल थी, मुझे बेटे का एग्जाम दिख रहा था…' रातभर 800KM तक कार दौड़ाने वाले पिता की आपबीती
AajTak
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द होने के बाद रोहतक के एक पिता ने बेटे की एग्जाम के लिए करीब 800 किलोमीटर तक पूरी रात कार दौड़ाई. बेटा कार में पढ़ाई करता रहा. रोहतक के राजनारायण पंघाल सुबह तक इंदौर पहुंच गए और बेटे को स्कूल छोड़ा. नींद, थकान और जोखिम के बावजूद यह सफर एक पिता के जज्बे और जिम्मेदारी की मिसाल बन गया. राजनारायण ने सुनाई पूरी कहानी...
इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद रोहतक के एक पिता ने जो फैसला लिया, वो एक मिसाल बन गया है. दरअसल, रोहतक के मायना गांव के रहने वाले राजनारायण पंघाल का बेटा आशीष 12वीं क्लास में है. आशीष की प्री-बोर्ड परीक्षा इंदौर में होनी थी. जब राजनारायण बेटे को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल है. सुबह बेटे की एग्जाम थी, तो पिता ने तुरंत कार से सफर करने का फैसला कर लिया. इसके बाद करीब 800 किलोमीटर तक पूरी रात कार दौड़ाई. राजनारायण ने उस सफर की कहानी बयां की है.
मायना गांव के युवा निशानेबाज और इंदौर स्थित प्रतिष्ठित डेली कॉलेज के स्टूडेंट आशीष 12वीं के छात्र हैं. वे छुट्टियों में अपने घर रोहतक के मायना गांव आए हुए थे. 8 दिसंबर से उनकी प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू होनी थी. इसके पहले 6 दिसंबर की शाम उन्हें इंदौर के डेली कॉलेज में सम्मानित किया जाना था. उनके पिता राजनारायण ने उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से इंदौर तक ले जाने का प्लान बनाया था.
यहां देखें Video
हालांकि, जैसे ही वे एयरपोर्ट पहुंचे, पता चला कि इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल हो गई है. इस खबर से उनकी चिंता बढ़ गई. फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से आशीष का अवार्ड समारोह भी मिस होने का डर था और प्री-बोर्ड परीक्षा के समय पर पहुंचने का भी सवाल खड़ा हो गया. इसके अलावा, ट्रेन में तत्काल सीट पक्की करना भी मुश्किल था.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट हुई कैंसिल, बेटे की एग्जाम न छूटे, इसके लिए पिता ने रातभर 800 किलोमीटर तक दौड़ाई कार
ऐसे में राजनारायण पंघाल ने निर्णय लिया कि बेशक इंडिगो की फ्लाइट रद्द हो गई हो और ट्रेन में भी सीट पक्की न हो, वे बेटे को हर हाल में समय पर इंदौर पहुंचाएंगे.

कोलकाता के विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन में मेसी के GOAT इवेंट के दौरान भारी हंगामा हुआ. मेसी स्टेडियम में केवल आठ नौ मिनट ही रहे. VIP सुरक्षा के कारण आम दर्शकों को मेसी को ठीक से देखने का मौका नहीं मिला, जिससे वे नाराज हो गए. प्रदर्शनकारियों ने बोतलें फेंकी, ड्रेसिंग रूम के शीशे तोड़े और वीआईपी कैनोपी को गिरा दिया. इस घटना ने कार्यक्रम को अशांत बना दिया.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कायस्थ जाति से आते हैं. इनकी जनसंख्या यूपी-बिहार ही नहीं पूरे देश में कहीं भी भी इतनी नहीं है कि वो राजनीति को प्रभावित कर सकते हों. पर बंगाल में आजादी के बाद 37 साल तक कायस्थों के हाथ में सत्ता रही है. आइये देखते हैं कि नबीन की नियुक्ति का बंगाल से क्या है रिश्ता?

उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात की रफ्तार रोक दी है. दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर बेहद कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइन की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि कई में देरी हुई है. एयरलाइन ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की सलाह दी है.










