
राष्ट्रपति चुनाव में पिछड़ते जा रहे यशवंत सिन्हा, एक के बाद एक सहयोगी मुर्मू के पाले में
AajTak
राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नाम की घोषणा 21 जून को हुई थी, लेकिन 25 दिनों में ही कई मजबूत विपक्षी दलों ने एनडीए की कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का ऐलान कर दिया है. ऐसे में यशवंत सिन्हा जहां हर रोज पिछड़ते जा रहे हैं तो मुर्मू बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं.
राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी को सियासी मात देने के लिए विपक्ष ने साझा उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पर दांव खेला है, लेकिन द्रौपदी मुर्मू के उतरने से विपक्ष का सारा खेल गड़बड़ा गया है. विपक्ष खेमे से एक-एक कर तमाम दल जिस तरह से एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन में उतर आए हैं, उससे वो इतिहासिक जीत के ओर बढ़ रही हैं. वहीं, यशवंत सिन्हा को करारी मात खानी पड़ सकती है?
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए मतदाताओं के वोट की कुल वैल्यू 10,86,431 है. बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास कुल वोट का करीब 48 फीसदी वोट है जबकि विपक्ष के पास 52 फीसदी वोट. बीजेपी गठबंधन के 5,35,000 वोट तो यूपीए के पास दो लाख 59 हजार 892 और अन्य विपक्षी दलों के पास 2 लाख 92 हजार 894 वोट हैं. ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव में सत्तापक्ष एनडीए से ज्यादा विपक्षी दलों के पास वोट है. इसीलिए विपक्ष साझा उम्मीदवार के जरिए एनडीए को मात देने का सपना संजोय रखा था.
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष ने साझा उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा को प्रत्याशी बनाया जबकि बीजेपी ने आदिवासी कार्ड खेलते हुए द्रौपदी मुर्मू को कैंडिडेट घोषित कर दिया. ऐसे में बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ-साथ कई गैर-एनडीए दलों ने भी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन में उतर आए हैं, जिन्हें अभी तक यशवंत सिन्हा का सबसे बड़े समर्थक दल के तौर पर माना जाता था.
यूपी में द्रौपदी मुर्मू को विपक्ष एक और भी दल ने समर्थन का ऐलान कर दिया है. सपा के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन करने की घोषणा की है. इससे पहले बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल (एस) के अलावा बसपा और राजा भैया की पार्टी ने मुर्मू को समर्थन का ऐलान कर चुके हैं. सपा और रालोद को छोड़कर सूबे के सभी दल मुर्मू के समर्थन में है. हालांकि, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की बात कही है.
एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को बीजेपी और उसके सहयोगी जेडीयू, एलजेपी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ अठावले, एनपीपी, एनपीएफ, एमएनएफ, एनडीपीपी, एसकेएम, एजीपी, पीएमके, एआईएनआर कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी, अपना दल (एस), एआईएडीएमके, निषाद पार्टी आईपीएफटी, यूपीपीएल का समर्थन हासिल है.
वहीं, विपक्ष के और से बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी, जनता दल (एस), शिरोमणि अकाली दल, जेएमएम, बसपा, यूडीपी और शिवसेना समर्थन दिया है. इन सभी दलों के वोटों को मिला दिया जाए तो बीजेपी प्रत्याशी के पास 6.50 लाख मूल्य से ज्यादा के वोट हो रहे हैं, जो कि जीतने के लिए जरूरी संख्या से काफी ज्यादा हैं. एनडीए प्रत्याशी मुर्मू के पास छोटी-बड़ी कुल 27 पार्टियों का समर्थन है. विपक्षी दलों ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का एक ही तर्क दे रहे हैं कि वो एक आदिवासी महिला हैं और पहली आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के रूप में देखना अद्भुत होगा.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है, क्योंकि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया कंटेंट को सही ढंग से समझने में सक्षम नहीं होते और इससे उनकी मानसिक सेहत व सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.

गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि योगपीठ परिसर के अंतर्गत पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होनें अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर हरिद्वार में शुभकामनाएं देते हुए संबोधित भी किया.

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.






