
रातोरात बदल गई टैक्सी ड्राइवर की किस्मत, ऐसे बना 2 करोड़ का मालिक
AajTak
इनाम जीतने के बाद टैक्सी ड्राइवर ने अपनी बेटी को गले से लगा लिया. उसकी आंखों में खुशी के आंसू थे. टैक्सी ड्राइवर के करोड़पति बनने की खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. उसने बताया कि हाल ही में उसकी पत्नी का निधन हो गया था.
एक टैक्सी ड्राइवर की रातोरात किस्मत बदल गई. वह एक झटके में करोड़पति बन गया. उसके हाथ 2 करोड़ 80 लाख रुपये आ गए. टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि इतनी बड़ी रकम का मालिक बनने के पीछे उसकी दिवंगत पत्नी का अहम रोल है. पत्नी की उम्र के नंबर का उपयोग करते हुए ही उसने लॉटरी का टिकट खरीदा था.
TheThaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना थाईलैंड के बैंकॉक की है. लॉटरी जीतने वाले शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है. हालांकि, इनाम जीतने के बाद उसने मीडिया से कहा है कि अब वह इस रकम का उपयोग कर्ज चुकाने और बेटी को अच्छी जिंदगी देने में करेगा.
टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि पिछले हफ्ते ही उसकी पत्नी का निधन हो गया था. ऐसे में पत्नी की उम्र के नंबर का इस्तेमाल करते हुए उसने लॉटरी के दो टिकट खरीदे. दोनों टिकट एक ही नंबर के थे. किस्मत से उस नंबर की लॉटरी लग गई और ड्राइवर ने 12 मिलियन Baht जीत लिए. भारतीय मुद्रा में ये 2 करोड़ 80 लाख रुपये के करीब होते हैं.
इनाम जीतने के बाद टैक्सी ड्राइवर ने अपनी बेटी को गले से लगा लिया. उसकी आंखों में खुशी के आंसू थे. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें उस भावुक क्षण की गवाही दे रही हैं.
स्थानीय पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब टैक्सी ड्राइवर की नौकरी छोड़ देगा? शख्स ने कहा- यह अभी निश्चित नहीं है. सबसे पहले मैं पैसों को गले से लगाना चाहूंगा. फिलहाल, टैक्सी ड्राइवर के करोड़पति बनने की खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












