
रश्मिका मंदाना Deepfake Video: आप भी हो सकते हैं शिकार, ऐसे करें अपना बचाव और Deepfake की पहचान
AajTak
Deepfake Spot: रश्मिका मंदाना का Deepfake वीडियो वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि इस के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए. Deepfake Video बनाए कैसे जाते हैं? कौन से तरीके हैं जिससे आप ये पता लगा सकते हैं कि कौन सा वीडियो असली है और कौन सा नकली है.
वैसे तो पिछले कुछ सालों से Deepfake वीडियोज का चलन काफ़ी बढ़ा है, लेकिन एक्टर रश्मिका मंदाना के वायरल Deepfake वीडियो से देश में इस पर चर्चा शुरू हो गई है. हर कोई जानना चाहता है कि Deepfake से कैसे असली दिखने वाले नकली वीडियोज बनाए जा रहे हैं?
Hao Li को दुनिया के टॉप Deepfake एक्सपर्ट के तौर पर पहचाना जाता है. अमेरिकी कंप्यूटर साइंटिस्ट और पिनस्क्रीन के फाउंडर और सीईओ हाओ ली से हमने Deepfake के बारे में बातचीत की है. हाओ ली Furious 7 और The Hobbit सहित कई हॉलीवुड फिल्मों में विजुअल इफेक्ट के लिए फेशियल ट्रैकिंग और हेयर डिजिटाइजेशन का काम कर चुके हैं.
Deepfake क्या है और ये कैसे काम करता है हम ये भी जानेंगे और साथ ही इस आर्टिकल में हम Deep Fake के बेसिक्स के बारे में बात करेंगे. आपको ये भी बताएंगे कि Deepfake वीडियोज का पता कैसे लगाएं. आखिर ये कैसे जानें कि कौन सा वीडियो सही है और कौन सा Deepfake वाला है.
बेहद डरावना है Deepfake
यूरोपियन इंटरनेशनल पुलिस यानी Europol ने कहा था कि 2026 तक इंटरनेट पर 90% कॉन्टेंट शायद सिंथेटिक होंगे. सिंथेटिक मतलब ऐसे कॉन्टेंट जिन्हें AI से तैयार किया गया है. रश्मिका मंदाना का वायरल Deepfake वीडियो उसका ही एक उदाहरण है और इस तरह के कॉन्टेंट हर दिन आप देखते हैं, लेकिन शायद आप उसे Deepfake नहीं समझते होंगे.
इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी की आवाज़ में कई गाने चलते हैं ये भी Deepfake का एक उदाहरण है. कुछ ऐप्स आपसे दर्जनों फ़ोटोज़ लेकर फ़ेस स्वैप कर देते हैं या आपको किसी एक्टर की तरह बना दिया जाता है. इस तरह के तमाम ऐप AI पर चलते हैं और ये भी एक तरह के Deepfake ही हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












