योगी सरकार की पहल, ऐतिहासिक-धार्मिक महत्व वाले कुंडों -तालाबों की लौटाई जा रही पुरानी पहचान
Zee News
समय के साथ या तो तालाब पटते चले गए या इनकी दशा खराब होती चली गई. योगी सरकार ने तालाबों की सुध ली है. और अब इन तालाबों को नया जीवन मिल रहा हैं.
वाराणसी: काशी में जहाँ गंगा का धार्मिक महत्व है ,वहीं काशी के प्राचीन तालाबों कुंडो का भी अपना विशेष महत्त्व है. भूजल प्रबंधन में तालाब व कुंड में संचित जल की महत्वपूर्ण भूमिका है. इन पर ध्यान न देने से ,समय के साथ या तो तालाब पटते चले गए या इनकी दशा खराब होती चली गई. योगी सरकार ने तालाबों की सुध ली है. और अब इन तालाबों को नया जीवन मिल रहा हैं. काशी के प्राचीन तालाबों व कुंडो का विशेष धार्मिक महत्त्व है. वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी इलाके सभी क्षेत्रों में तालाब व कुंड भूगर्भ जल की स्थिति सामान्य बनाये रखने में मदद करते है. जिसके चलते कभी काशी में जल का संकट नहीं गहराया. धार्मिक,पौराणिक व ऐतिहासिक मान्यता वाले तालाब व कुंड काशी के लगभग सभी इलाकों में हैं. ध्यान ना देने की वजह से तालाबों में पानी की कमी होती चली गई. कुंडो -तालाबों का सौंदर्यीकरण खत्म होता चला गया. काशी में कई कुंड व तालाब तो राजा महाराजाओं के द्वारा खुदवाया गए थे.More Related News