
ये है दुनिया का सबसे हैप्पी कंट्री, जहां दुख का नामोनिशान नहीं! जानिए खुशहाल जिंदगी का राज
AajTak
लगातार आठवें साल, फिनलैंड ने वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में पहला स्थान हासिल किया है. फिनलैंड के अलावा, डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन भी टॉप चार में बने हुए हैं. ये सभी देश नॉर्डिक देश भी कहलाते हैं. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट करने वाले देश हमेशा टॉप पर क्यों रहते हैं. यह एक महज संयोग नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई ठोस वजहें हैं. आइए समझते हैं कि आखिर नॉर्डिक देश इतने खुशहाल क्यों हैं.
More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












