
ये मछली ले सकती है 30 लोगों की जान, सायनाइड से 1200 गुना जहरीली!
AajTak
हम एक ऐसी मछली के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद जहरीली होती है. अकेली मछली में 30 वयस्क मनुष्यों की जान लेने भर का जहर भरा होता है. यही नहीं अभी तक इसकी कोई ज्ञात जीवन रक्षक दवा भी नहीं है. विशेषज्ञ इस जहरीली मछली से दूरी बनाने और स्पर्श ना करने की सलाह देते हैं.
ब्रिटेन के समुद्र तट पर एक बेहद जहरीली मछली (Poisonous Fish) पाई गई है. यह मछली, सायनाइड (Cyanide) से 1,200 गुना ज्यादा जहरीली होती है. सायनाइड दुनिया के सबसे खतरनाक जहर में से एक है. इसको लेने के बाद चंद सेकंड में ही इंसान की मौत हो सकती है.
डेली स्टार के मुताबिक, इस जहरीली मछली का नाम Oceanic Puffer है, जो टेट्राओडोंटिडे (Tetraodontidae) प्रजाति की है. हाल ही में एक महिला को यह ब्रिटेन के समुद्र तट पर मिली थी.
दरअसल, समुद्री जीवों की खोज करने वाली कॉन्स्टेंस मॉरिस अपनी फैमिली के साथ कॉर्नवाल बीच पर घूमने गई थीं. तभी वहां उन्हें एक अजीब सा जीव किनारे पर पड़ा दिखाई दिया. जब उन्होंने पास जाकर देखा तो हैरान रह गईं, क्योंकि वह Oceanic Puffer नामक जहरीली मछली थी.
अकेली मछली में 30 लोगों की जान लेने भर का जहर
हालांकि, मॉरिस ने ग्लव्स पहनकर मछली को चेक किया था इसलिए उन्हें कोई खतरा नहीं था. माना जाता है कि इस अकेली मछली में 30 वयस्क मनुष्यों की जान लेने भर का जहर भरा होता है और अभी तक इसकी कोई ज्ञात जीवन रक्षक दवा भी नहीं है.
विशेषज्ञ इस जहरीली मछली से दूरी बनाने और उसे स्पर्श ना करने की सलाह देते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस मछली का ब्रिटिश तटों पर मिलना दुर्लभ है. यह महासागरों में 10 से 475 मीटर की गहराई पर पाई जाती है. गनीमत रही कि मॉरिस ने ग्लव्स पहनकर मछली को चेक किया था, नहीं तो कुछ भी हो सकता था.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












