
ये थी दुनिया की अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन समेत किसी ने भी नहीं पहने थे कपड़े
AajTak
दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं. इनमें से ही एक है बिना कपड़ों का सामूहिक विवाह. जानते हैं ये अनोखी शादी कहां और कब हुई?
दुनिया में कई शादियां ऐसी हुई हैं, जो अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रही हैं. कुछ अपनी भव्यता के लिए, तो कुछ सादगी के लिए, तो कुछ हद से ज्यादा शाही खर्चे के लिए. वहीं कुछ ऐसे भी विवाह समारोह होते हैं, जो इन सब से अलग अपने अनोखे रस्म और रिवाज के लिए जानें जाते हैं.
इन सब से अलग एक ऐसी भी शादी हुई, अपने असमान्यता के लिए जाना जाता है. ये शादी जमैका के एक रिसोर्ट में हुई थी. इस शादी में सभी लोग बिना कपड़ों के पहुंचे थे. यहां तक की दूल्हा और दुल्हन के शरीर पर भी कोई कपड़ा नहीं था.
यहां पहले भी हो चुकी है बिना कपड़ों की कई शादियां इस शादी की सबसे बड़ी अनोखी बात तो यह थी कि यहां किसी एक जोड़े ने शादी नहीं की थी. इस वेडिंग सेरेमनी में 29 जोड़ों का विवाह हुआ था और सभी ने बिना कपड़े शादी की सारी रस्में निभाईं थी. यह कोई मजाक नहीं है. ऐसा 2003 में हुआ था. सभी दूल्हे और दुल्हन पूरी तरह से बिना कपड़ों के थे.
जमैका में है ये रिसोर्ट जमैका के द्वीप राष्ट्र में रनवे बे, सेंट एन में हेडोनिज्म III रिज़ॉर्ट में यह कार्यक्रम हुआ था. उस समय इस शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. यह शादी 2003 में वैलेंटाइन डे के मौके पर संपन्न हुआ था. होटल के पास समुद्र तट पर लॉन में आयोजित एक घंटे लंबे समारोह में सभी जोड़े नैकेड थे.
29 अलग-अलग जगहों के जोड़ों ने की शादी इस शादी समारोह में भाग लेने वाले जोड़े अलग-अलग देश और अलग-अलग पेशे के थे. भारी उपकरण ऑपरेटर से लेकर विज्ञापन कार्यकारी, वेल्डर से लेकर किंडरगार्टन शिक्षक तक थे. इनमें एक रूसी, एक क्रो जनजाति से, एक मूल अमेरिकी और एक कनाडाई नागरिक भी शामिल थे.
फ्लोरिडा के यूनिवर्सल लाइफ चर्च के रेवरेंड फ्रैंक सर्वासियो ने संयुक्त विवाह की रस्में निभाईं. सबसे बड़ी बात कि इस रिसोर्ट में इससे पहले भी इस तरह के विवाह हुए थे और ये इसी काम के लिए विख्यात है. लेकिन, 2003 में जो नैकेड मैरेज हुए वो इसलिए खास रहा क्योंकि ये मास नैकेड मैरेज था. रेवरेंड फ्रैंक सर्वासियो पिछले तीन सालों में रिसॉर्ट में आयोजित ऐसी सभी शादियों के लिए रस्म निभाए थे. 2003 में हुई शादी रिकॉर्ड तोड़ने वाली थी. इससे पहले के दो सालों में हर साल लगभग एक दर्जन जोड़े शादी करते थे.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









