
युवा पीढ़ी में राम नाम की अलख जगाएगा 'स्कूल ऑफ राम नाम' का वर्चुअल बैंक, हुई शुरुआत
Zee News
शास्त्रों में राम नाम को तारक मंत्र कहा गया है, यह लोक-परलोक दोनों को तारता अर्थात् संवारता है. राम नाम की परिक्रमा ब्रह्माण्ड की परिक्रमा समान है.
Jaipur: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम (Lord Rama) की महिमा का बखान करने और तकनीक के दौर युवा पीढ़ी को राम नाम की भक्ति से जोड़ने के लिए दुनिया के पहले वर्चुअल विद्यालय स्कूल ऑफ राम नाम (School Of Ram Naam) के वर्चुअल बैंक की शुरुआत हुई. गलता तीर्थ के महंत स्वामी अवधेशाचार्य ने ऑनलाइन बैंक का उदघाटन किया. यह भी पढ़ेंMore Related News
