
मोहित मलिक और अदिति शिरवाइकर ने किया बेटे का नामकरण, इस खास वीडियो में किया नाम का खुलासा
ABP News
टीवी के पॉपुलर कपल अदिति शिरवाइकर और मोहित मलिक ने अपने पहले बेबी का नाम रख लिया है. उन्होंने अपने बेबी का नाम 'एकबीर' रखा हैं. उन्होंने फैंस को इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.
टीवी के पॉपुलर कपल अदिति शिरवाइकर और मोहित मलिक दो हफ्ते पहले पैरंट्स बने हैं. उनके घर 28 अप्रैल को बेबी को जन्म दिया था. अब हाल में उन्होंने बेटे का नामकरण किया है. नामकरण के बाद अदिति और मोहित ने एक इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने बेटे नाम बताया है. अदिति शिरवाइकर और मोहित मलिक इस वीडियो में एक बोर्ड लेकर बैठे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'तुम मिले' स्लो मोशन में चल रहा है. इस बोर्ड पर वह एक-एक घर अपने बेटे के नाम का एल्फाबेट्स चिपकाते हैं और आखिरी में इन एल्फाबेट्स से 'एकबीर' बनता है. यानी उनके बेटे के नाम 'एकबीर' है. नाम बताते वक्त कपल के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.More Related News
