
मोदी सरकार में जातिगत भेदभाव को लेकर क्या सोचते हैं लोग, सर्वे में हुआ खुलासा
Zee News
सीवोटर सर्वे में खुलासा हुआ है कि करीब 46.8 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नौ साल पहले सत्ता में आने के बाद से भाजपा की अगुआई वाली सरकार के तहत जातिगत भेदभाव बढ़ गया है, जबकि लगभग 30 प्रतिशत लोगों ने अलग राय दी है. भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर सीवोटर की ओर से देशभर में किए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है.
नई दिल्ली: सीवोटर सर्वे में खुलासा हुआ है कि करीब 46.8 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नौ साल पहले सत्ता में आने के बाद से भाजपा की अगुआई वाली सरकार के तहत जातिगत भेदभाव बढ़ गया है, जबकि लगभग 30 प्रतिशत लोगों ने अलग राय दी है. भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर सीवोटर की ओर से देशभर में किए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है.

माना जा रहा है कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में हुई प्रचंड जीत के बाद महाराष्ट्र में भी कांग्रेस अपने पुराने जनाधार को पाने के जबरदस्त प्लानिंग पर काम कर सकती है. अगले साल प्रस्तावित लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनावों में कांग्रेस अपनी सीटें बढ़ाकर राज्य की राजनीति में अपने दखल को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ओडिशा रेल दुर्घटना के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में देश की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक के घटनास्थल का निरीक्षण करने और पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात के बाद मीडिया से बात की.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ वर्षों में भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया. उन्होंने कहा, 'भारत के लिए 2004 से 2014 तक का दशक ऐसा समय रहा जिसे हमने गंवा दिया. इस पूरी अवधि में भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ही रहा.