
मोटेरा में 'डे-नाइट जंग': अब पिंक बॉल से इंग्लैंड को समेटने का चैलेंज
AajTak
पिछले मैच में बड़ी जीत के बावजूद भारत को मोटेरा की नई नवेली पिच पर बुधवार से शुरू होने वाले डे-नाइट मैच में इंग्लैंड को संकट में डालने के लिए गुलाबी गेंद से जुड़े सवालों का उचित समाधान निकालना होगा.
पिछले मैच में बड़ी जीत के बावजूद भारत को मोटेरा की नई नवेली पिच पर बुधवार से शुरू होने वाले डे-नाइट मैच में इंग्लैंड को संकट में डालने के लिए गुलाबी गेंद से जुड़े सवालों का उचित समाधान निकालना होगा. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. Pulls off brilliant catches & stumpings 👍 Hits big sixes with ease 💪@RishabhPant17 now has some fun with the drone camera. 👌👌 @Paytm #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/vRW6oslCrg अहमदाबाद कई उपलब्धियों का गवाह
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











