
मेडिक्लेम के लिए 24 घंटे का हॉस्पिटलाइजेशन बीमा कंपनियों की मनमानी?: दिन भर, 15 मार्च
AajTak
संसद के हंगामेदार सत्र के बीच अडाणी मामले पर जेपीसी की मांग क्यों नाक की लड़ाई बनी हुई है और TMC के 'एकला चलो' राग के पीछे का रहस्य क्या है? पाकिस्तान में इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी क्यों टल गई है और आगे किस तरह के हालात बनते दिख रहे हैं? अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की डिफ़ेन्स डील पर चीन-रूस क्यों भड़का हुआ है और मेडिकल इंश्योरेंस लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें, सुनिए आज के 'दिन भर' में जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से.
कहने को संसद चल रही है लेकिन चल नहीं पा रही. वजह क्या है, इसका जवाब ये है कि आप किस तरफ़ से पूछ रहे हैं. सत्ता पक्ष कह रहा है कि राहुल गांधी माफ़ी मांगें, वहीं विपक्ष अदाणी मसले पर जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय समिति की मांग पर अड़ा हुआ है. इधर लोकसभा और राज्यसभा को कुछ घंटे चलाने की कोशिश के बाद स्थगित करना पड़ा. उधर विपक्षी खेमे के 16 राजनीतिक दलों ने आज पैदल मार्च करते हुए ईडी दफ़्तर जाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने पहले ही उन्हें रोक दिया. राज्यसभा में कांग्रेस के नेता और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 200 सांसदों के सामने 2000 पुलिस बलों के तैनात होने की बात कही और अदाणी विवाद पर जांच की मांग को दोहराया.
वहीं भाजपा की नेता और मंत्री स्मृति ईरानी इन सबसे इतर विदेश में राहुल गांधी के बयान पर माफ़ी मांगने की बात कहती रहीं. सवाल है कि अदाणी हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर अभी कहाँ कहाँ जांच हो रही है, और विपक्ष की ये जो जेपीसी की मांग है, इसको मानने में सरकार को दिक्कत क्यों है? साथ ही विपक्ष की संयुक्त मोर्चेबंदी के बीच टीएमसी अलग प्रदर्शन करती हुई क्यों दिखी, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.
कई हफ्तों से ख़बर चल रही है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान गिरफ्तार होंगे. तीन गैर ज़मानती वारंट उनके खिलाफ जारी हैं. लाहौर में उनके घर पुलिस भेजी गई लेकिन इमरान की गिरफ्तारी न हो सकी क्योंकि हज़ारों की संख्या में उनके समर्थक पुलिस, रेंजर्स से भिड़ गए. आंसू गैस के गोले दागे गए, लाठीचार्ज हुई, लेकिन समर्थक टस से मस नहीं हुए. वहीं लाहौर कोर्ट ने कल सुबह 10 बजे तक इमरान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
इन सबके बीच इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के नाम संबोधन दिया और कहा कि वो 18 मार्च को खुद अदालत में पेश होंगे लेकिन सत्ता में बैठे लोग उन्हें जबर्दस्ती गिरफ्तार कर उन्हें मार देना चाहते हैं. जब इमरान खान ये बात कह रहे थे तब उनकी टेबल पर आंसू गैस के शेल्स रखे हुए थे. इमरान ख़ान पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी खजाने के बेशकीमती गिफ्ट्स कौड़ियों के दाम में खरीदकर उन्हें अरबों रुपए में बेचा है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें 29 मार्च तक गिरफ्तार करने का ऑर्डर जारी किया था जिसके बाद कल इमरान ने गिरफ्तारी वारंट रद्द करने के लिए याचिका दायर की. मगर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब पीटीआई समर्थकों के साथ करीब 22 घंटे संघर्ष के बाद लाहौर पुलिस ने इमरान ख़ान की गिरफ्तारी टालने का फैसला किया है और इसका कारण लाहौर में 15 से 19 मार्च तक होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग- सीजन आठ बताया है. तो आज लाहौर में पूरा घटनाक्रम क्या रहा और इमरान की गिरफ्तारी को लेकर आगे हालात कैसे रहने वाले हैं, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









