
मेडिक्लेम के लिए 24 घंटे का हॉस्पिटलाइजेशन बीमा कंपनियों की मनमानी?: दिन भर, 15 मार्च
AajTak
संसद के हंगामेदार सत्र के बीच अडाणी मामले पर जेपीसी की मांग क्यों नाक की लड़ाई बनी हुई है और TMC के 'एकला चलो' राग के पीछे का रहस्य क्या है? पाकिस्तान में इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी क्यों टल गई है और आगे किस तरह के हालात बनते दिख रहे हैं? अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की डिफ़ेन्स डील पर चीन-रूस क्यों भड़का हुआ है और मेडिकल इंश्योरेंस लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें, सुनिए आज के 'दिन भर' में जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से.
कहने को संसद चल रही है लेकिन चल नहीं पा रही. वजह क्या है, इसका जवाब ये है कि आप किस तरफ़ से पूछ रहे हैं. सत्ता पक्ष कह रहा है कि राहुल गांधी माफ़ी मांगें, वहीं विपक्ष अदाणी मसले पर जेपीसी यानी संयुक्त संसदीय समिति की मांग पर अड़ा हुआ है. इधर लोकसभा और राज्यसभा को कुछ घंटे चलाने की कोशिश के बाद स्थगित करना पड़ा. उधर विपक्षी खेमे के 16 राजनीतिक दलों ने आज पैदल मार्च करते हुए ईडी दफ़्तर जाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने पहले ही उन्हें रोक दिया. राज्यसभा में कांग्रेस के नेता और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 200 सांसदों के सामने 2000 पुलिस बलों के तैनात होने की बात कही और अदाणी विवाद पर जांच की मांग को दोहराया.
वहीं भाजपा की नेता और मंत्री स्मृति ईरानी इन सबसे इतर विदेश में राहुल गांधी के बयान पर माफ़ी मांगने की बात कहती रहीं. सवाल है कि अदाणी हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर अभी कहाँ कहाँ जांच हो रही है, और विपक्ष की ये जो जेपीसी की मांग है, इसको मानने में सरकार को दिक्कत क्यों है? साथ ही विपक्ष की संयुक्त मोर्चेबंदी के बीच टीएमसी अलग प्रदर्शन करती हुई क्यों दिखी, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.
कई हफ्तों से ख़बर चल रही है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान गिरफ्तार होंगे. तीन गैर ज़मानती वारंट उनके खिलाफ जारी हैं. लाहौर में उनके घर पुलिस भेजी गई लेकिन इमरान की गिरफ्तारी न हो सकी क्योंकि हज़ारों की संख्या में उनके समर्थक पुलिस, रेंजर्स से भिड़ गए. आंसू गैस के गोले दागे गए, लाठीचार्ज हुई, लेकिन समर्थक टस से मस नहीं हुए. वहीं लाहौर कोर्ट ने कल सुबह 10 बजे तक इमरान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
इन सबके बीच इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के नाम संबोधन दिया और कहा कि वो 18 मार्च को खुद अदालत में पेश होंगे लेकिन सत्ता में बैठे लोग उन्हें जबर्दस्ती गिरफ्तार कर उन्हें मार देना चाहते हैं. जब इमरान खान ये बात कह रहे थे तब उनकी टेबल पर आंसू गैस के शेल्स रखे हुए थे. इमरान ख़ान पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी खजाने के बेशकीमती गिफ्ट्स कौड़ियों के दाम में खरीदकर उन्हें अरबों रुपए में बेचा है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें 29 मार्च तक गिरफ्तार करने का ऑर्डर जारी किया था जिसके बाद कल इमरान ने गिरफ्तारी वारंट रद्द करने के लिए याचिका दायर की. मगर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब पीटीआई समर्थकों के साथ करीब 22 घंटे संघर्ष के बाद लाहौर पुलिस ने इमरान ख़ान की गिरफ्तारी टालने का फैसला किया है और इसका कारण लाहौर में 15 से 19 मार्च तक होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग- सीजन आठ बताया है. तो आज लाहौर में पूरा घटनाक्रम क्या रहा और इमरान की गिरफ्तारी को लेकर आगे हालात कैसे रहने वाले हैं, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में आई भारी अव्यवस्था ने पूरे देश की हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की वजह से हजारों यात्री घंटों फंसे रहे. देर रात दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने एडवाइजरी जारी की है.

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने जवाहर भवन में नेहरू सेंटर इंडिया के उद्घाटन समारोह में सत्ताधारी दल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू को कलंकित करने की परियोजना आज की मुख्य रणनीति है. गांधी ने कहा कि इसका मकसद सिर्फ नेहरू को मिटाना नहीं, बल्कि देश की सामाजिक और राजनीतिक नींव को नष्ट करना है.

इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद रेलवे ने कमान संभाल ली है और अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है. रेलवे ने 37 ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए हैं. जबकि कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं. अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर भी यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं. पश्चिम रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 'ट्रेन ऑन डिमांड' के तहत साबरमती से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.







