
मुकुल गोयल: सस्पेंशन झेला, दंगों को कुचलने में अहम रोल, जानिए कौन हैं UP के नए DGP?
AajTak
मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई अहम पदों पर काम भी किया है और उन्हें उनके काम के लिए सम्मान भी मिला है.
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को नया डीजीपी मिल गया है. 30 जून को मुकुल गोयल को ये जिम्मेदोरी सौंप दी गई है. अब वे बतौर डीजीपी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने जा रहे हैं. डीजीपी की रेस में मुकुल गोयल के अलावा आरपी सिंह का नाम भी जोर पकड़ रहा था. लेकिन खबर है कि 29 जून को मुकुल गोयल की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी, तभी से उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही थी.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












