
'मुंबई में अस्तित्व खोने के कगार पर कांग्रेस', शिर्डी में चिंतन शिविर शुरू होने से पहले मिलिंद देवड़ा ने किया ट्वीट
AajTak
राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस ने पिछले महीने 13 मई से तीन दिनी नव संकल्प शिविर आयोजित किया था. इस शिविर में भी सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की थी लेकिन इस मंथन से कुछ खास निकलकर सामने नहीं आया.
महाराष्ट्र कांग्रेस में नाराजगी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक तरफ महाराष्ट्र कांग्रेस का नव संकल्प सम्मेलन बुधवार यानी आज से शिर्डी में शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता ट्वीट के जरिए कांग्रेस के भीतर फैली अव्यवस्था पर खुलकर नाराजगी जता रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर दिया है.
मिलिंद देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में बीजेपी को बाहर रखने के लिए सत्ता में शामिल तो हो गई लेकिन अपने जन्मस्थान मुंबई में ही अब अस्तित्व खोने के कगार पर है. हमें अपने पार्षदों, कार्यकर्ताओं और सबसे अहम मतदाताओं के प्रति कर्तव्य का ध्यान रखना होगा इसीलिए बीएमसी चुनाव में हुए वॉर्ड पुनर्गठन के मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भूमिका को मैं समर्थन देता हूं.
BMC चुनाव में आरक्षण की घोषणा के बाद से नाराजगी
मुंबई में मंगलवार को बीएमसी चुनाव के लिए वॉर्ड रिजर्वेशन की घोषणा कर दी गई. ठीक अगले ही दिन कांग्रेस के खेमे से नाराजगी सामने आने लगी. बीएमसी में कांग्रेस के विपक्ष के नेता रवि राजा ने भी बीएमसी कमिश्नर पर रिश्वत लेकर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है. बीएमसी वॉर्ड रिजर्वेशन के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की धमकी भी दी है.
नाराज नेताओं से की जाएगी बात: नाना पटोले
वहीं शिर्डी में चल रहे कांग्रेस के नव संकल्प सम्मेलन में महाराष्ट्र के प्रदेश के मुखिया नाना पटोले ने पार्टी के भीतर पनप रही नाराजगी दूर करने का आश्वासन दिया है. नाना का कहना है कि कांग्रेस लोकतंत्र पर चलने वाली पार्टी है, जहां सभी को अपनी भूमिका रखने का अधिकार है. उनकी पार्टी में बीजेपी की तरह हिटलरशाही नहीं चलती. नाराज नेताओं से चर्चा की जाएगी.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने सामने हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं तो प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछ रहा है कि बताएं वो शंकराचार्य कैसे हैं. लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोधी उन्हें स्वयंभू शंकराचार्य बता रेह हैं.









