
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 'फ्रेंडली फाइट' की आड़ में घमासान? CM फडणवीस के बयान से सियासी हलचल तेज
AajTak
अकोला में मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने साफ कहा कि हम महायुति के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन जहां गठबंधन संभव नहीं होगा वहां 'फ्रेंडली फाइट' होगी. हालांकि यह शब्द जितना सौम्य दिखता है, इसके मायने उतने ही सख्त माने जा रहे हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. इस बार मुद्दा है स्थानीय निकाय चुनाव और उसमें भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का 'फ्रेंडली फाइट' वाला बयान. अकोला में मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने साफ कहा कि हम महायुति के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन जहां गठबंधन संभव नहीं होगा वहां 'फ्रेंडली फाइट' होगी. हालांकि यह शब्द जितना सौम्य दिखता है, इसके मायने उतने ही सख्त माने जा रहे हैं.
दरअसल, राजनीतिक भाषा में फ्रेंडली फाइट का मतलब होता है कि दो सहयोगी दल एक ही सीट पर चुनाव लड़ते हैं लेकिन एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमले या तीखा प्रचार नहीं करते. पर इसका व्यावहारिक असर सीधा वोट बैंक पर पड़ता है और गठबंधन की एकता सवालों के घेरे में आ जाती है.
क्यों चिंता में शिंदे और अजित पवार?
महाराष्ट्र में अगले चार महीनों में 29 महानगरपालिका, 257 नगरपालिका और 26 जिला परिषदों के चुनाव प्रस्तावित हैं. इनमें मुंबई, ठाणे, नागपुर, पुणे, संभाजीनगर, नासिक जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं.
शिंदे गुट चाहता है कि ठाणे, मुंबई जैसे इलाकों में उसे ज्यादा सीटें मिलें, क्योंकि इन क्षेत्रों में उसका जनाधार मजबूत है. अजित पवार की एनसीपी पश्चिम महाराष्ट्र में, खासकर पुणे में अपनी पकड़ के चलते ज्यादा हिस्सेदारी चाहती है. लेकिन बीजेपी की स्थानीय इकाइयां, खासकर मुंबई, नागपुर, पुणे में गठबंधन से इतर अपने दम पर चुनाव लड़ने का मन बना रही हैं.
फडणवीस के बयान के सियासी मायने

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










