
महाराष्ट्र कैबिनेट : संजय राठौड़ को मंत्री बनाए जाने से नाराज हुईं BJP नेत्री, विपक्ष ने भी साधा निशाना
AajTak
एकनाथ शिंदे कैबिनेट में 18 मंत्रियों ने शपथ ली. इसमें 9 बीजेपी के और 9 शिंदे गुट के विधायक शामिल हैं. संजय राठौड़ को भी मंत्री बनाया गया है. उनका नाम पुणे की एक सोशल मीडिया स्टार की आत्महत्या मामले में सामने आया था.
महाराष्ट्र में आखिरकार 39 दिनों बाद एकनाथ शिंदे कैबिनेट का विस्तार हो गया है. लंबे मंथन और इंतजार के बाद बीजेपी और शिंदे गुट में 50-50 फॉर्मूला के तहत कुल 18 मंत्रियों ने शपथ ली. इस विस्तार के साथ ही महाराष्ट्र मंत्री परिषद के सदस्यों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. इस दौरान शिंदे गुट के शिवसेना विधायक संजय राठौड़ ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जिसका विरोध हो रहा है. विपक्षी पार्टियों के अलावा बीजेपी की तरफ से भी निशाना साधा गया है.
दरअसल, महाराष्ट्र बीजेपी महासचिव और फायरब्रांड नेता चित्रा वाघ ने संजय राठौड़ को कैबिनेट में शामिल करने को लेकर सवाल उठाए हैं. चित्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी करते हुए लिखा,'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र की बेटी पूजा चव्हाण की मौत का कारण बने संजय राठौड़ को फिर से मंत्री का पद दिया गया है. मैं उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगी.'
पुजा चव्हाण च्या मृत्युला कारणीभूत असणार्या माजी मंत्री संजय राठोड ला पुन्हा मंत्रीपद दिलं जाणं हे अत्यंत दुदैवी आहे संजय राठोड जरी पुन्हा मंत्री झालेला असला तरीही त्याच्या विरुद्धचा माझा लढा मी सुरूचं ठेवलेला आहे माझा न्याय देवतेवर विश्वास लडेंगे….जितेंगे 👍 @CMOMaharashtra pic.twitter.com/epJCMpvHLB
बीजेपी ने बनाया था राठौड़ की बर्खास्तगी का दबाव
बता दें कि उद्धव ठाकरे सरकार के समय बीजेपी ने संजय राठौड़ को कैबिनेट मंत्री के पद से बर्खास्त कराने के लिए दबाव बनाया था. पुणे की सोशल मीडिया स्टार पूजा चव्हाण की आत्महत्या मामले में उनका नाम सामने आया था. कैबिनेट से हटाए जाने के बाद बीजेपी ने इसे अघाड़ी सरकार का पहला विकट बताते हुए जश्न भी बनाया था. वहीं अब फडणवीस को कैबिनेट में शपथ लेने के बाद उनसे हाथ मिलाते देखा गया. सीएम शिंदे ने भी अपने मंत्री को क्लीन चिट दी और बचाव करते दिखे. उनका कहना है कि एमवीए सरकार के दौरान राठौड़ को क्लीन चिद दे दी गई थी.
शिवसेना ने शेयर किया किरीट सोमैया का पुराना वीडियो

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.

AAP की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की ओर से आतिशी को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 19 जनवरी तक लिखित जवाब मांगा गया है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी (FSL) को भेजा गया था. अब FSL की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसके आधार पर नोटिस दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान वे रेलवे, सड़क निर्माण, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पहले दिन, नरेंद्र मोदी मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. कार सवार कुछ युवक इस वारदात को अंजाम देने वाले थे. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अपहरण में शामिल कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवा इनोवेटर्स से मुलाकात की. ये कार्यक्रम 'स्टार्टअप इंडिया' के दस साल पूरे होने पर आयोजित किया गया. भारत दुनिया के स्टार्ट अप का थर्ड लार्जेस्ट इको सिस्टम बन गया है. 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप है. मोदी ने कहा कि अब अगले 10 साल का लक्ष्य दुनिया का नेतृत्व करना होना चाहिए. देखें गुजरात आजतक.

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच 958 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगी. इस ट्रेन में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) की सुविधा नहीं होगी यानी सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लंबी दूरी की यात्रा के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. जिसमें यात्रियों को प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी.







