
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कहा आतंकवादी, 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR
AajTak
हाल ही में खरगोन में हिंसा हुई थी. इसका विरोध करने के लिए एमआईसी के सदस्य नीमच एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को आतंकवादी कह डाला. इसके बाद पुलिस ने 150 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रदर्शन करना और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को आतंकवादी कहना प्रदर्शनकारियों को भारी पड़ गया है. दरअसल नीमच पुलिस ने ऐसा करने वाले 150 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. वहीं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 11 आरोपियों को नामजद किया गया है.
बता दें कि रामनवमी के मौके पर मध्यप्रदेश के खरगोन में जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. इस मामले में नीमच एसपी ऑफिस पर MIC के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. जबकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को आतंकवादी कह दिया.
पुलिस ने बताया कि एसपी ऑफिस के बाहर करीब 200 से अधिक MIC के सदस्य प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान की जाने वाली आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की.
नीमच की पुलिस के मुताबिक CRPC की धारा 144 के तहत निषेधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर 150 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की गई है.
नीमच के एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि प्रदर्शन करने वाले लोगों से एक बॉन्ड भी भरवाया गया है, ताकि वह इस तरह की हरकत दोबारा न करें. उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया पर भी निगरानी रख रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई ऐसा आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट न करे. इसके साथ ही कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि लोग भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने सामने हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं तो प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछ रहा है कि बताएं वो शंकराचार्य कैसे हैं. लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोधी उन्हें स्वयंभू शंकराचार्य बता रेह हैं.









